महाराज अग्रसेन जयंती पर राजस्थान नवयुवक मंडल द्वारा प्रसाद वितरण किया गया

महाराज अग्रसेन जयंती पर राजस्थान नवयुवक मंडल द्वारा प्रसाद वितरण किया गया
कटनी-महाराज अग्रसेन जी की जयंती के पावन अवसर पर राजस्थान नवयुवक मंडल (रजि.), कटनी द्वारा आज स्टेशन रोड में स्थित महालक्ष्मी मंदिर से भव्य हलवा -चना प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मंडल के सभी युवा सदस्य उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। आयोजन के सफल संचालन में मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करने के लिए श्री राजस्थान विवाह भवन ट्रस्ट समिति, श्री राजस्थानी मंडल, कटनी, श्री राजस्थान महिला मंडल, तथा अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन, शाखा कटनी के सभी सम्माननीय पदाधिकारियों का विशेष आभार व्यक्त किया गया।
समाज सेवा और धार्मिक कार्यक्रमों में युवा पीढ़ी की सक्रिय भागीदारी से समाज में एकता और सद्भाव का संदेश प्रसारित होता है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ जनों में प्रवीण पप्पू बजाज, पवन बजाज, अजय खंडेलवाल, रमेश कुमार खंडेलवाल, जितेंद्र कानोडिया, किशन शर्मा राजकुमार शर्मा, आलोक बजाज, सुबोध सिंघानिया , मयंक नेमानी शामिल हुए तथा नवयुवक मंडल से राहुल बजाज, सारंग बजाज ,श्री राम अग्रवाल, अंकित खंडेलवाल , यश चमड़िया, अमित बजाज निखिल शर्मा अभिषेक बगड़िया आनंद सिंघानिया अनंत बगड़िया यश अग्रवाल अभिनंदन सराओगी दिव्यांश शर्मा जय स्वामी नितिन चोपड़ा मयंक गोलछा मयंक खंडेलवाल मयंक गौर नितेश बजाज बलराम खेड़िया ऋषभ मित्तल कन्हैया बजाज पंकज बजाज साकेत सोमानी सौरभ अग्रवाल पंकज बजाज अंकित सिंघानिया एवं अन्य सदस्यों की उपस्तिथि दर्ज की गई।