katniमध्यप्रदेश

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की चैतन्य देवियों की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की चैतन्य देवियों की झांकी बनी आकर्षण का केंद्

कटनी-सिविल लाइन स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में राजयोग केंद्र संचालिका बीके लक्ष्मी बहन के मार्गदर्शन में विगत कई वर्षों से जीवंत झांकियां का आयोजन किया जा रहा है इसी तारतम्य में इस वर्ष साधुराम हाई स्कूल परिसर में जीवंत झांकियां का आयोजन किया गया है शुभारंभ महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड पार्षद अवकाश जायसवाल, ज्योति परिहार, सुजीत सिंह ट्रैफिक पुलिस, सौम्या रांधेलिया, आशा कोहली, गुणमाला चित्तौड़ा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर दुर्गा बहन, अनिता बहन, हेमलता पटेल, रानी शर्मा, सुमन बहन, नेहा बहन,बेबी बहन निलांजलि बहन, विनोद भाई, सुनील भाई, रमेश भाई सहित अन्य का सहयोग रहा । नन्ही बालिका खुशी सहित अन्य बच्चों ने देवी गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी

Back to top button