शारदेय नवरात्र पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग केंद्र मे कन्याओं का सम्मान समारोह आयोजित

कटनी-सिविल लाइन स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय राजयोग केंद् संचालिका बीके लक्ष्मी बहन के नेतृत्व में शारदेय नवरात्रकी पावन अवसर पर छोटी से लेकर बड़ी कन्याओं का सम्मान समारोह आयोजितकिया गया । इस अवसर पर अंकिता तिवारी ज्योत्सना सोनी आरती श्रीवास्तव पलक मिश्रा सहित सभी कन्याओं का मुकुट माला पहनाकर तिलक लगाकर और ईश्वरीय सेवा भेंट कर सम्मानित किया । बीके लक्ष्मी बहन ने कहा कि भारत आध्यात्म प्रधान देश है जिसकी श्रेष्ठ सम्पत्ति संस्कृति हमारे त्योहारों में झलकती है. ऐसा ही त्यौहार है नवरात्रि. नवरात्रि में लोग देवियों का पूजन करते हैं. इसके साथ ही कलश स्थापना, अखंड ज्योति जलाना, व्रत, उपवास तथा कन्या पूजन करने की परम्परा है. इन सबके पीछे भी आध्यात्मिक रहस्य है. कलश स्थापना अर्थात परमात्मा बुद्धि में ज्ञान का कलश रखते हैं जिससे ज्ञान का प्रकाश जीवन में आ जाता है. अखंड ज्योति अर्थात ज्ञान का घृत जब आत्मा की ज्योति में पड़ता है तो अखंड आत्म-ज्योति जागृत हो जाती है. व्रत का अर्थ है जीवन में दृढ़ संकल्प, उपवास से मनोबल में वृद्धि तथा नियम से जीवन में अनुशासन आता है. कन्या पूजन का अर्थ है कन्याओं का सम्मान करना. इससे परमात्मा भी प्रसन्न होते हैं. कहा जाता है कि जिस घर में कन्याओं नारियों का सम्मान होता है वहीं देवता निवास करते हैं. अर्थात उस परिवार में दिव्यता आ जाती है. हर घर धन्य से सम्पन्न हो जाता है । इस अवसर पर दुर्गा दीदी मंगला बहन गौरा माता रानी शर्मा अनीता दीदी नेहा बहन ज्योति बहन तृप्ति बहन प्रियंका बहन बैष्नवी बहन मीना बहन का सहयोग रहा