Pradhan Mantri Suryoday Yojana: क्या है प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना?, किसे होगा फायदा?

Pradhan Mantri Suryoday Yojana: क्या है प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना?, किसे होगा फायदा? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद एक महत्वपूर्ण सोलर योजना की घोषणा की है. उन्होंने यह सुनिश्चित करने का संकल्प किया है कि इस अवसर पर देशवासियों के घरों की छतों पर सोलर सिस्टम स्थापित किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत एक करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाया जाएगा. आइये आगे जानते है क्या है प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना?
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना क्या है?
पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के ठीक बाद प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का ऐलान किया. पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक X हैंडल से पोस्ट करते हुए बताया कि सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं. आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो. सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं.
Pradhan Mantri Suryoday Yojana: क्या है प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना?, किसे होगा फायदा?
आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो. उन्होंने कहा कि अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना प्रारंभ करेगी.
किसे मिलेगा लाभ?
देश के गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना शुरू होने जा रही है. सुदूर क्षेत्र में रहने वाले लोगों को इस योजना के अंतर्गत लाया जाएगा. सोलर पैनल लगने के बाद लोग बिजली के बिल की टेंशन से मुक्त हो जाएंगे. इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा.