katni

Poultry: 10 दिवसीय मुर्गी पालन का प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न

...

Poultry: 10 दिवसीय मुर्गी पालन का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्वेश्य से मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा विभिन्न गतिविधियों का संचालन तथा प्रशिक्षणों के माध्यम से सक्षम बनाने का कार्य लगातार जारी हैं।

शीघ्र ही प्रशिक्षित हितग्राहियों के यहां शेड निर्माण का कार्य होगा प्रांरभ

इसी के तहत कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिशिर गेमावत के मार्गदर्शन में तथा जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन शबाना बेगम, तथा आरसेटी के निदेशक पवन कुमार गुप्ता के प्रयास से विभिन्न विषयों में दक्षता हेतु प्रशिक्षणों का आयोजन किये जा रहे है।

आजीविका मिशन के सहयोग से आरसेटी कटनी द्वारा ऑफ कैम्पस ग्राम कोठी पंचायत कोठी जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा जिला कटनी में दिनांक 11 दिसबंर से 20 दिसंबर 2023 तक 10 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । प्रशिक्षण का समापन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा यजुवेन्द्र कोरी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा डॉ0 अजीत सिंह की विशेष उपस्थिति तथा सरपंच ग्राम पंचायत कोठी सीताराम मरावी की अध्यक्षता में किया गया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थिति मुख्य कार्यपालन अधिकारी ढीमरखेड़ा ने अपनी बात रखते हुये कहा कि प्रशिक्षित सभी प्रतिभागी प्रशिक्षण उपरांत प्राप्त जानकारी का उपयोग करते हुये अपनी गतिविधियां प्रांरभ करें जिन सदस्यों के यहां अभी शेड नही बने है या बनने का कार्य प्रांरभ नही हुआ है

उन सदस्यों के यहां भी पात्रता का परीक्षण कराते हुये शीघ्र ही शेडों का निर्माण प्रारंभ कराया जायेगा जिस कार्य हेतु पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक को जानकारी संकलित करने के जिम्मेदारी दी गई । एपीओ मनरेगा डॉ अजीत सिंह ने कहा कि इस प्रशिक्षण में मनरेगा योजना से 100 दिन का रोजगार पूर्ण करने वाले परिवार का सदस्यों द्वारा ही प्रतिभाग किया गया है जो प्रोजेक्ट उन्नति परिवार कहलाते है। प्रशिक्षण की अवधि का भी पारिश्रमिक सभी प्रशिक्षणार्थियों को मनरेगा योजना के नियमानुसार उपलब्ध कराया जायेगा।

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button