Post Office Scheme: विदेश से आए पैसे को गांव में घरों तक पहुंचाएगा, डाक विभाग ने शुरू की ये व्यवस्था
Post Office Scheme: विदेश से आए पैसे को गांव में घरों तक पहुंचाएगा, डाक विभाग ने शुरू की ये व्यवस्था

Post Office Scheme: विदेश से आए पैसे को गांव में घरों तक पहुंचाएगा, डाक विभाग ने शुरू की ये व्यवस्था, भारतीय पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर विश्वेशरण ने विदेशों से गांवों तक पैसा (रेमिटेंस) पहुंचाने की सेवा को लॉन्च किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि रिया मनी ट्रांसफर के साथ मिलकर इस सुविधा की शुरुआत की जा रही है. जिसके तहत पंद्रह देशों से भारत के गांवों तक सीधा पैसा पहुंचेगा.
एक समय था जब मनी ऑर्डर के जरिए लोगों तक पैसा पहुंचता था, लेकिन वक्त के साथ ये चलन बंद हो गया. इस बीच मनी ऑर्डर के जरिए दशकों तक गांवों में पैसा पहुंचाने वाले डाक विभाग ने एक बार फिर ग्रामीण अंचलों में विदेशों से सीधे घर तक (डोरस्टेप) पैसा पहुंचाने की सेवा शुरू की है.
डाक विभाग की इस सुविधा के तहत अब विदेशों से सीधे गांवों के पोस्ट ऑफिस में लोगों का पैसा पहुंचेगा. वहीं अकाउंट है तो ठीक, अगर नहीं है तब भी मोबाइल नंबर समेत अन्य डीटेल के जरिए फौरन पैसा पहुंच जाएगा. जिसके बाद लोग अपने पैसे को सीधे पोस्ट ऑफिस ले सकेंगे या फिर डाकिए से घर पर भी मंगा सकते हैं.
15 देशों से भारत के गांवों तक सीधा पैसा पहुंचेगा
भारतीय पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर विश्वेशरण ने विदेशों से गांवों तक पैसा (रेमिटेंस) पहुंचाने की सेवा को लॉन्च किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि रिया मनी ट्रांसफर के साथ मिलकर इस सुविधा की शुरुआत की जा रही है. जिसके तहत पंद्रह देशों से भारत के गांवों तक सीधा पैसा पहुंचेगा.