Latest
बच्चों के बीच विवाद को समझौते से निपटाया थाना प्रभारी ने

कटनी। बच्चों के बीच विवाद को थाना प्रभारी ने समझौते से निपटाया। कोतवाली थाना छेत्र के तिलक राष्ट्रीय स्कूल में कक्षा दसवीं के छात्रों के बीच विवाद हो गया था बताया जा रहा आज तिलक राष्ट्रीय स्कूल में सावित्री विधा पीठ के छात्र को गुरुनानका विद्यालय के छात्रों का विवाद हो गया था ।
आपसी सुलह से परिजनों के सामने हुआ राजीनामा
तभी एक छात्र का हाथ का कड़ा दूसरे छात्र को लग गया कर दिया जिससे सावित्री विधा के छात्र को मामूली चोट आयी घटना जानकारी लगते ही कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया की घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मोके पर पहुंची व् घायल छात्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया व् घटना की जांच की जिससे मामूली बात पर विवाद होना बताया गया ओर दोनों छात्रों के परिजनों को थाने बुलाकर आपसी राजीनामा कराया ओर समझाईस दी l