Breaking
8 Nov 2024, Fri

सतना: एक साथ 4 शव मिलने की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया, ये था कारण

...

सतना। सतना जिले में एक साथ 4 शव मिलने की खबर के बाद सभी हतप्रभ थे वहीं पुलिस के सामने चुनौती खड़ी हो गई कि आखिर यह चारों की मौत कैसे हुई फिर पुलिस ने बेहद सतर्कता से जांच की तो यह पूरा मामला घरेलू कलह का सामने आया।  पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता ने बताया कि बुधवार को शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नजीराबाद के एक मकान में एक महिला सहित उसके दो बेटों के रक्तरंजित शव मिलने की सूचना मिली थी।

इसके कुछ देर बाद ही महिला के पति का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने की जानकारी सामने आई। जांच के दौरान पाया गया कि मृतक राकेश अपनी पत्नी के अन्य व्यक्ति के साथ मोबाइल पर बात करने और बेवफाई को लेकर उससे नाराज था। राकेश चौधरी (45) ने एक दिन पहले ही मंगलवार को ही नजीराबाद में हरदौल बाबा मंदिर के पास कमरा किराए पर लिया था।

वह मूलत: पास के ही तिघरा गांव का रहने वाला था। दिन भर वह, उसकी पत्नी संगीता चौधरी (38) और बेटे निखिल (13) व ऋषभ (10) कमरे को व्यवस्थित करने में लगे रहे। बुधवार को पूरे परिवार के शव मिलने से सनसनी फैल गई।

पत्नी को बच्चों को मारने वाला पति स्वयं आत्महत्या कर चुका है, इस स्थिति में पीएम रिपोर्ट के आधार पर यह बात सामने आ रही है कि उसने धारदार हथियार का इस्तेमाल कर पत्नी बच्चों को मारा था। इसकी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश की जा रही है। आरोपित पति जिस कुएं की तरफ जाता दिखाई दे रहा है उसे खाली करने का प्रयास किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें-  ट्रंप की बढ़त से भारतीय बाजार में उछाल, सेंसेक्स 700 अंक चढ़ा

पुलिस का कहना है कि चूंकि मारने वाला भी मर गया है, इसलिए कौन से धारदार ह​थियार से मारा है यह स्पष्ट नहीं है। कुएं का पानी निकाला जा रहा है जिसमें उसने ह​थियार फेंका था।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम