katniLatestमध्यप्रदेश

चूना भट्टा में मैनेजर की हत्या व सराफा व्यापारी से लूट की वारदात के आरोपियों तक पहुंची पुलिस, खुलासा शीघ्र

चूना भट्टा में मैनेजर की हत्या व सराफा व्यापारी से लूट की वारदात के आरोपियों तक पहुंची पुलिस, खुलासा शीघ्र

कटनी (विवेक शुक्ला/रोहित सेन)। कुठला थाना अंतर्गत ग्राम कछगवां स्थित सिमको कंपनी के चूना भट्ठे में कंपनी के मैनेजर को जिंदा जलाने की घटना में शामिल कुछ आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिल गई है जबकि वारदात के बाद से फरार कुछ आरोपियों को गिरफ्त में लेने के प्रयास पुलिस के द्धारा किए जा रहे हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को यह बताया है कि मजदूरी भुगतान को लेकर हुए विवाद के बाद मैनेजर से मारपीट की गई और फिर बाद में उसकों चूना भट्ठे में फेंक दिया गया। हालांकि पुलिस अभी ऐसी किसी भी सफलता मिलने से इंकार कर रही है।

गौरतलब है कि ग्राम मुड़ेहरा निवासी 55 वर्षीय सम्मू पिता सुंदरलाल विश्वकर्मा ग्राम कछगवां स्थित सिमको कंपनी के चूना भट्ठे में मैनेजर के पद पर पदस्थ था। सम्मू के साथ बुधवार व गुरूवार की दरम्यानीरात कुछ लोगों ने बुरी तरह मारपीट की और फिर उसे जिंदा चूने के भट्ठे में फेंक दिया था। जिसके कारण जलकर उसकी मौत हो गई थी। सूत्रों की माने तो कल शनिवार को पुलिस इस हत्याकांड से पर्दा उठा सकती है।

सराफा कारोबारी से लूट का खुलासा शीघ्र

माधवनगर थाना अंतर्गत हीरापुर कौडिय़ां से बडख़ेरा के बीच बीते मंगलवार की देरशाम सराफा कारोबारी के साथ हुई लगभग साढ़े पांच लाख की लूट के मामले में पुलिस को आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिल गई है तथा पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन आज शाम तक या फिर कल सुबह इस वारदात से पर्दा उठा सकते हैं। गौरतलब है कि ग्राम हीरापुर कौडिय़ा निवासी 60 वर्षीय सराफा कारोबारी कृष्ण कुमार सोनी बीती मंगलवार की देरशाम लगभग 7 बजे दुकान बंद कर जब वापस घर लौट रहा था। उसीदौरान हीरापुर कौडिय़ा से बडख़ेरा के बीच दो बाइक में सवार 6 अज्ञात बदमाशों ने कृष्ण कुमार सोनी का रास्ता रोका और घातक हथियारों की नोक पर उसका बैग छीनकर चंपत हो गए। बैग में 2 लाख रूपए नगद, सोने चांदी के जेवर सहित लगभग साढ़े पांच लाख रूपए का सामान रखा हुआ था।

Back to top button