पुलिस-जन संवाद कार्यक्रम: अफवाहों से दूर रहकर शांति बनाए रखने की अपील

पुलिस-जन संवाद कार्यक्रम: अफवाहों से दूर रहकर शांति बनाए रखने की अपी
कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन पर जिलेभर के सभी थानों में शनिवार को एक साथ जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनका उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना तथा शांति और सुरक्षा की भावना को मजबूत बनाना रहा।
थाना एनकेजे अंतर्गत बजरिया क्षेत्र में आयोजित संवाद में मुडवारा विधायक संदीप जयसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डेहरिया, एसडीएम प्रमोद चतुर्वेदी, थाना प्रभारी एनकेजे अनिल यादव, जीआरपी थाना प्रभारी एल.पी. कश्यप, आरपीएफ चौकी प्रभारी महेश मीणा सहित पुलिस स्टाफ व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। अधिकारियों ने सुरक्षा उपायों की जानकारी दी और नागरिकों से सहयोग का आग्रह किया।
इसके अलावा कैमोर, रंगनाथ नगर, बड़वारा, स्लीमनाबाद, तिगमां, कुठला, बहोरीबंद, विजयरघवगढ़, बरही और बाकल थाना क्षेत्रों के ग्रामों एवं चौक-चौराहों पर भी इसी तरह के संवाद कार्यक्रम हुए।
अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना पुलिस को दें और किसी भी स्थिति में भीड़ द्वारा स्वयं न्याय करने से बचें।
त्वरित सूचना हेतु पुलिस कंट्रोल रूम (7587615946) अथवा डायल 112 पर संपर्क करने की अपील की गई।