शारदेय नवरात्रि में श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु पुलिस ने दुर्गा पंडालों का किया गया निरीक्षण

शारदेय नवरात्रि में श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु पुलिस ने दुर्गा पंडालों का किया गया निरीक्ष
कटनी-पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय कुमार विश्वकर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में शारदेय नवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु शहर के विभिन्न दुर्गा पंडालों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान समिति के सदस्यों द्वारा विशेष रूप से पंडालों में लगाए गए लोहे के खंभों की जांच की गई कि कहीं उन पर विद्युत तारों का संपर्क तो नहीं है, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना अथवा करंट लगने का खतरा उत्पन्न हो।
निरीक्षण में यह पाया गया कि सभी पंडालों में लगाए गए लोहे के खंभे सुरक्षित अवस्था में हैं तथा किसी प्रकार का विद्युत संपर्क नहीं पाया गया। कटनी पुलिस द्वारा नवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सतत निगरानी एवं आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं।