Latest

बाकल में 30 लाख की डकैती के डेढ़ महीने बाद भी पुलिस के खाली हाथ

अपराधियों के हौसले बुलंद,लोगों में बढ़ रहा आक्रोश

...

कटनी। पुलिस थाना बाकल से महज 300 मीटर की दूरी पर बस स्टैंड की सराफा दुकान में हुई डकैती (पुलिस रिकॉर्ड में चोरी)के डेढ़ महीने गुजरने के बाद भी पुलिस खाली हाथ है। माल की बरामदगी और धरपकड़ तो दूर पुलिस अभी तक आरोपियों का सुराग तक नहीं लगा पाई है।वहीं इसी दरम्यान बाकल के आसपास चोरी अनेक वारदाते हो चुकी है लेकिन पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पा रही है।जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है।डेढ़ महीने पहले 22 व 23 दिसंबर की दरमियानी रात डकैतों ने पुलिस की कांबिंग गस्त को भेदते हुए विकास सराफ की दुकान में धावा बोलकर 20 किलो चांदी, 180 ग्राम सोने के जेवर, करीब 2 लाख नकदी सहित कुल 30 लाख रुपए का सामान पार कर दिया था।घटना के बाद पुलिस के फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आश्वस्त भी किया। तब लोगों को उम्मीद थी कि देर सबेर आरोपी पकड़े जाएंगे।लेकिन अपराधी तो नहीं पकड़े गए बल्कि समय के साथ चोरियों बढ़ती चली गई।इस बीच चोरों ने एक पखवाड़ा के अंतराल में इमलिया गांव में शिवकुमार चौधरी और हल्कराम चौधरी के घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की चोरी की।बढ़ते अपराधों से लोगों में पुलिस कार्यप्रणाली को लेकर गहरा आक्रोश है।पांच दिन पहले ही ग्रामीणों ने डकैती के मामले में सख्त कार्रवाई किए जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है।फिर भी कोई समाधान निकलकर सामने नहीं आया है।

चोरी लूट की चार वारदात, आरोपियों तक पहुंचने में पुलिस नाकाम

स्लीमनाबाद में नेशनल हाईवे के इर्द गिर्द दो महीनों में चोरी और लूटपाट को चार गंभीर वारदातें घटित हुए लेकिन पुलिस किसी भी मामले के खुलासा करने या आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। बीच बाजार में सतगुरु किराना में चोरी के संदिग्धों का सीसी टीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस मामले के खुलासे तक नहीं पहुंच सकी। धूरी से लौटते समय डॉ संदीप तिवारी के सिर पर नकाबपोशों का हमला करते हुए लूट की वारदात कारित करना हो या फाइनेंस कंपनी की महिला कर्मचारी प्रिया नामदेव के साथ दिन दहाड़े लूट का मामला हो।पुलिस को अब तक कामयाबी नहीं मिल सकी है। यही स्थिति हाइवे में राहगीरों पर पत्थर बरसाकर लूटने और खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गैंग की है।जो महीनों बाद भी पुलिस की गिरफ्त से कोषों दूर है।

इसे भी पढ़ें-  मुन्नाभाई एमबीबीएस' फिल्म देख छात्र ने दी BSF की परीक्षा, बायो मेट्रिक निशान ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक के बाद प्रणय पांडे ने भी मिलाया संदीप जायसवाल के सुर में सुर

कटनी के साथ बहोरीबंद क्षेत्र में तेजी से बढ़ते अपराधों पर विधायक प्रणय पांडेय ने चिंता जताते हुए पुलिस को घेरा है। श्री पांडेय ने कहा है शहर मे जिस तरह से जुआ , सट्टा और अवैध वसूली का कारोबार पनप रहा है उस पर पुलिस को तत्काल अंकुश लगाकर लोगों में बढ़ते भय और आक्रोश को विश्वास में बदलना चाहिए।अन्यथा शहर से गांवों तक अपराधियों को पैर पसारने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।वैसे भी बाकल और स्लीमनाबाद में अनेकों बड़ी वारदाते अब तक अनसुलझी है।पुलिस अपराधों और अपराधियों पर नकेल कसे। गौरतलब है कि अवैध वसूली को लेकर माधवनगर के युवा व्यापारी पर हुए जानलेवा हमले को लेकर पिछले दो दिनों में पुलिस प्रशासन विधायक संदीप जायसवाल और फिर विधायक संजय पाठक के निशाने पर है।अब बहोरीबंद विधायक प्रणय पांडेय ने भी संजय पाठक के बाद संदीप जायसवाल के सुर में सुर मिलाते हुए पुलिस प्रशासन को आड़े हाथों लिया है।

 

Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक

Related Articles

Back to top button