katniमध्यप्रदेश

पुलिस ने डुप्लीकेट जीजाजी ब्रांड चूना कलई से लदा ट्रक पकडा, दमोह कोतवाली पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही से नकलची कटनी-दमोह के चूना व्यापारियों में हडकंप

पुलिस ने डुप्लीकेट जीजाजी ब्रांड
चूना कलई से लदा ट्रक पकडा, दमोह कोतवाली पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही से नकलची कटनी-दमोह के चूना व्यापारियों में हडकं

कटनी से बनकर जाती है नकली चूना भरने वाली थैलियां, कटनी का एक वारदाना व्यापारी पुलिस की रडार में
दमोह। दीपावली त्यौहार के नजदीक आते ही पुताई के लिये कटनी का चूना जहां देश में प्रसिद्ब है वही दमोह में कटनी के ब्रांड डुप्लीकेट चूना कल्ई का व्यापार जोर पकड रहा है। काफी लंबे समय से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि डुप्लीकेट चूना कलई की बाजार मे खपत तेजी से की जा रही है।
पुलिस सूत्रों से हासिल जानकारी के मुताबिक दमोह कोतवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर गत दिवस चरहाई बाजार दमोह में एक ट्रक को संदेह के आधार पर रोका तथा उसमें लोड डुप्लीकेट चूना कलई के बिल बाऊचर चैक किये लेकिन ईवे बिल नहीं होने पर पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि कटनी के चूना व्यापारी द्बारा जीजाजी ब्रांड हिंदूस्तान लाईम कारपोरेशन चूना की बिकवाली की जाती है। जिसकी मांग दमोह में भी अधिक है लेकिन कतिपय शरारती लोगों द्बारा जीजा ब्रांड के नाम से गुणत्ताहीन चूना की बिकवाली शुरू की, उसमें ब्रांड का नाम भी दे दिया।जबकि असली जीजाजी ब्रांड हिंदूस्तान लाईम कारपोरेशन अंकित रहता है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक ट्रक पकडा था, जिसमें जीजाजी ब्रांड का नकली चूना लोड था। जिसका बिल जांच करने पर पता चला कि रामसुंदर लाईम फर्म के किसी आदर्श कालोनी निवासी पप्पू नामक कटनी के व्यक्ति द्बारा नकली डुप्लीकेट ब्रांड से चूना बिल भेजा गया। ट्रक में लोड चूना में बिल पर जीएसटी की बडी मात्रा में चोरी के संदेह पर पुलिस इस दिशा में भी जांच करने में जुटी है। कटनी के एक वारदाना व्यापारी द्बारा डुप्लीकेट ब्रांड की थैलियों को प्रिंट किया जाता है। दमोह पुलिस द्बारा कटनी में भी मामले की छानबीन की जा सकती है। पुलिस द्बारा मामले की सूक्ष्म जांच की जा रही है, जिससे डुप्लीकेट नकली व्यापार करने वाले पूरे रैकेट का भंडाफोड हो सकता है।

Back to top button