औचक निरीक्षण पर देर रात स्लीमनाबाद थाने पहुंचे पुलिस कप्तान

कटनी। आज 2 जुलाई 2025 को रात्रि लगभग 10:30 बजे पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा (भापुसे) द्वारा थाना स्लीमनाबाद का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर की साफ-सफाई, हवालात की स्थिति, रजिस्टरों का संधारण, थाना रिकॉर्ड, मालखाना एवं विभिन्न अभिलेखों की गहनता से जांच की गई।
निरीक्षण के दौरान आगंतुक रजिस्टर का अवलोकन कर उसमें दर्ज फरियादियों को स्वयं कॉल कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली गई एवं थाने द्वारा की गई कार्यवाही की वास्तविक स्थिति की पुष्टि करते हुए फीडबैक प्राप्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने थाना स्टाफ को आमजन की समस्याओं के त्वरित व निष्पक्ष निराकरण, थाने की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाए रखने तथा रिकॉर्ड के समय पर संधारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
औचक निरीक्षण के दौरान एसडीओपी स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी, निरीक्षक अखिलेश दाहिया थाना प्रभारी स्लीमनाबाद सहित समस्त पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।