रंगनाथ नगर क्षेत्र मे संदिग्ध को पीटने बाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रंगनाथ नगर क्षेत्र मे संदिग्ध को पीटने बाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्ता
कटनी- रंगनाथ थाना क्षेत्र के पाठक वार्ड से अपनें घर बावली टोला के लिये पैदल जा रहे संदीप कोल पिता राजकुमार कोल उम्र 19 वर्ष निवासी बावली टोला थाना रंगनाथनगर कटनी के साथ वंशस्वरूप वार्ड के कुछ असमाजिक तत्वो द्वारा चोर चोर की अफवाह फैलाकर संदीप कोल के साथ मारपीट की गई जिसके बाद वहा के स्थानीय लोग इकट्ठा हो गये तथा क्षेत्र में अशांति का माहौल निर्मित हो गया था जिसके बाद थाना रंगनाथनगर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर संदीप कोल को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ करने पर यह बात सामने आई कि संदीप कोल नाम का व्यक्ति पाठक वार्ड अपनी बहन के यहा से लौट रहा था तभी वंशस्वरूप वार्ड के कुछ लोगो द्वारा संदेह के आधार पर संदीप कोल के साथ गाली गलौच कर मारपीट की गई थी जिसके बाद पुलिस द्वारा मारपीट करने वाले रिंकू ठाकुर ,अन्नू सोनखरे,अमित बर्मन तथा डब्बू सोनखरे के खिलाफ मामला पंजीबध्द करते हुये गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।
साथ ही पुलिस अधीक्षक एंव अधिकारियो के निर्देशन में क्षेत्र वासियो तथा शहर वासियो से अपील की गई है किसी भी तरफ की अफवाह में नही आये तथा यदि कोई भी संदेहास्पद स्थिति बनती है तो भीड़ के द्वारा स्वंय की न्याय की प्रणाली को ना अपनाते हुये पुलिस को सर्वप्रथम सूचना देकर अच्छे नागरिक होने का फर्ज निभाये ।