Latestमध्यप्रदेश
Mahanagari Express में यात्रियों के साथ जहरखुरानी

Indian Railways News खंडवा सीएसटी मुंबई से चलकर वाराणसी को जाने वाली डाउन 22177 महानगरी एक्सप्रेस (Mahanagari Express) में यात्रियों के साथ जहरखुरानी का मामला सामने आया है। एक बदमाश बनारस जाने का कहकर मुंबई स्टेशन से यात्रियों के साथ चढ़ता है। कुछ देर में उनसे दोस्ती कर लेता है और फिर उन्हें फ्रूटी का ऑफर देता है।
चार यात्री फ्रूटी पीते हैं, जिसके बाद उन्हें नींद लग जाती है। मौका पाते ही बदमाश नकदी से भरा बैग, मोबाइल आदि सामान उठाता है और फरार हो जाता है। सुबह जब यात्रियों को होश आता है, तो उनका सामान गायब मिलता है।
यात्री रेलवे पुलिस को सूचना देते हैं, जिसके बाद उन्हें खंडवा स्टेशन पर बेहोशी की हालत में उतारकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जाता है।