
कटनी। साहित्य के क्षेत्र में ख्याति लब्ध अतिथि कवियित्री दुर्ग भिलाई से पधारी वरिष्ठ कवयित्री डा बीना सिंह के सम्मान में एक काव्यगोष्ठी का
सफ़ल आयोजन रत्ना मेमोरियल स्कूल पाठक वार्ड स्कूल परिसर में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा अशोक कुमार सिंह भिलाई विशिष्ट अतिथि मकसूद खान नियाजी व घनश्याम बेलानी गुलाब रहे।
सर्व प्रथम मां वीणा पुष्प गुच्छ अर्पण कर पुष्पा गुप्ता प्रांजलि द्वारा माँ की अराधना के साथ शुरू हुआ जिसमें ध्रुव यादव, पुष्पा गुप्ता प्रांजलि, आलोक तिवारी शौक, मकसूद खान नियाजी, आनंद तिवारी, घनश्याम बेलानी गुलाब, अनिल मिश्रा, राकेश उर्मलिया, शरद जायसवाल, अखिलेश दुबे, रागिनी मित्तल, शरद पाल सिंह आदि रहे कार्यक्रम का सफल संचालन रागिनी मित्तल व आभार प्रदर्शन आलोक तिवारी शौक द्वारा किया गया अंत में भिलाई से पधारी डा बीना सिंह जी को शांति सेना परिषद कटनी, अखिल भारतीय साहित्य परिषद कटनी, मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी कटनी, कटनी काव्य कलश संस्था द्वारा सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।