Latest

महावीर जयंती के परिप्रेक्ष्य में हुआ काव्य संध्या का आयोजन

महावीर जयंती के परिप्रेक्ष्य में हुआ काव्य संध्या का आयोजन

कटनी l जैन समाज की अग्रणी संस्था अनेकान्त जैन परिषद के तत्वाधान में काव्य संध्या का आयोजन परिषद अध्यक्ष मुकेश चंदेरिया के निवास में संपन्न हुआ l कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ट कवि रामनरेश विद्यार्थी ने की साथ ही मुख्य अतिथि श्री सतीश आनंद एवं विशिष्ट अतिथि  अनिल मिश्रा एवं परिषद अध्यक्ष मुकेश चंदेरिया मंचासीन रहे l

महावीर के संदेशों में विश्व शांति का मार्ग लिखा हैं l
जियो और जीने दो सबको, सरल सत्य व्यवहार लिखा हैं

कवि शानू राज बेखौफ के कुशल संचालन में  रामखिलावान गर्ग,  जगदीश त्रिपाठी,  विष्णु बाजपेई, शरद जायसवाल,  ईश्वर दास रोहरा, श्रीमती पुष्पा प्रांजलि, श्री रामानुज पांडे, श्री ध्रुव यादव ने अपनी श्रेष्ट रचनाओं के माध्यम से भगवान महावीर के उपदेशों पर प्रकाश डाला l
श्रीमती पुष्पा प्रांजलि ने संसार सुख त्याग कर पाया केवलज्ञान, तीर्थकर चौवीस वें महावीर भगवान पढ़कर समा बाँधा, जगदीश त्रिपाठी ने गुलास्ताने जिंदगानी का और महकाते रहें आते जाते रहें पढ़कर कार्यक्रम को ऊंचाई प्रदान की, शरद जायसवाल ने हास्य व्यंग के माध्यम से अपनी प्रस्तुति bपर सराहना अर्जित की, ईश्वर पुरवार ने ने कन्या रत्न पर रचना पढ़कर वाहवाही प्राप्त की, रामखिलावान गर्ग,,ने आध्यात्मिक रचना से काव्य संध्या को ऊचाई प्रदान की l विष्णु बाजपेई ने गजलों के माध्यम से अपनी चिर परिचित रचना प्रस्तुत की l शानू राज बेखौफ, रामानुज पांडे, ईश्वर दास रोहरा ध्रुव यादव ने भी अपनी श्रेष्ठत्म रचना से सदन को अविभूत कराया l मुख्य अतिथि श्री सतीश आनंद एवं कार्यक्रम अध्यक्ष श्री रामनरेश के विषय पर उद्बोधन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ l

Back to top button