
PM Ujjwala Yojna LPG: 600 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर सरकार रही है। केंद्र सरकार की तरफ से गरीब परिवारों को कम दाम में रसोई गैस उपलब्ध कराई जा रही है। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसको लेकर संसद में अहम जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत रसोई गैस की औसत प्रति व्यक्ति खपत अप्रैल-अक्तूबर तक 3.8 सिलेंडर रिफिल तक हो गई है, जो साल 2019-20 के दौरान 3.01 सिलेंडर रिफिल और वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान यह 3.71 थी। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत केंद्र की सरकार गरीब परिवारों को रसोई गैस पर 300 रुपये की सब्सिडी देती है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी को 14.2 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 603 रुपये में मिलेगा। अगर आप भी सरकार की इस योजना का लाभ पाते हैं, तो आपको दिल्ली में रसोई गैस 903 रुपये में खरीदना पड़ेगा। इसके बाद में इसपर 300 रुपये का सब्सिडी आपके खाते में सीधे भेजी जाएगी। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि देश में साल 2014 में एलपीजी उपभोक्ता 14 करोड़ थे, जो अब बढ़कर 33 करोड़ हो चुके हैं। उन्होंने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत करीब 10 करोड़ उपभोक्ता हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत साल 2016 में की थी। इस योजना का मकसद है कि गरीब परिवारों को सस्ती कीमत पर एलपीजी गैस का फायदा पहुंचाया जाए।