Latest

PM Modi In Jhabua: झाबुआ में बोले प्रधानमंत्री, जनजातीय वर्ग का सम्मान और विकास, यह मोदी की गारंटी है

PM Modi In Jhabua: झाबुआ में बोले प्रधानमंत्री, जनजातीय वर्ग का सम्मान और विकास, यह मोदी की गारंटी है

...

PM Modi In Jhabua: झाबुआ में बोले प्रधानमंत्री, जनजातीय वर्ग का सम्मान और विकास, यह मोदी की गारंटी है  जनजातीय समाज के कार्यक्रम में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झाबुआ पहुंच गए हैं। जहां उन्‍होंने प्रदेश को सात हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्‍या में आदिवासी समाज के लोग पहुंचे। विकास परियोजनाओं की सौगात देने के बाद पीएम मोदी व‍िशेष रथ पर सवार होकर सभा स्‍थल पर पहुंचे। जहां लोगों ने मोदी-मोदी ने नारे लगाकर उनका स्‍वागत किया।

डबल इंजन की सरकार में मध्यप्रदेश का विकास

 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र को धन्यवाद करते हुए कहा कि आज जनजातीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आना केवल हम सब के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए सौभाग्य है। प्रधानमंत्री को अपने बीच पाकर जनजातीय वर्ग गौरवांवित है। आज डबल इंजन की सरकार में मध्यप्रदेश में तीव्र गति से विकास हो रहा है। मुझे यह बताते हुए खुशी है कि प्रधानमंत्री आज 7500 करोड रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर प्रदेश को अनेकों सौगातें दे रहे हैं ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को झाबुआ में आयोजित जनजातीय महासभा में ₹7550 करोड़ से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया एवं टंट्या मामा भील विश्व विद्यालय के स्थापना की घोषणा की। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीएम मोदी का अभिनंदन कर प्रदेश की जनता की तरफ से विकास की सैागातों के लिए आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र को धन्यवाद करते हुए कहा कि आज जनजातीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आना केवल हम सब के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए सौभाग्य है। प्रधानमंत्री को अपने बीच पाकर जनजातीय वर्ग गौरवांवित है। आज डबल इंजन की सरकार में मध्यप्रदेश में तीव्र गति से विकास हो रहा है। मुझे यह बताते हुए खुशी है कि प्रधानमंत्री आज 7500 करोड रुपए से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर प्रदेश को अनेकों सौगातें दे रहे हैं

इसे भी पढ़ें-  महाकुंभ 2025: UP रोडवेज का मेगा प्लान, 1200 बसें हर 10 मिनट पर चलेंगी!

 

जनजातीय समाज वोट बैंक नहीं, देश का गौरव

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों के दौरान हमारी सरकार आदिवासी समाज के उत्थान, गौरव और सम्मान के लिए समर्पित रही है। हमारे लिए जनजातीय समाज वोट बैंक नहीं, देश का गौरव है। आपका सम्मान भी, और आपका विकास भी, ये मोदी की गारंटी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वन संपदा कानून में बदलाव करके हमारी सरकार द्वारा आदिवासी समाज को वन भूमि से जुड़े अधिकार लौटाए गए हैं। हमने वोट बैंक के लिए नहीं, आदिवासी समाज के स्वास्थ्य के लिए सिकल सेल एनीमिया के खिलाफ अभियान शुरू किया। आज जो सबसे वंचित है, सबसे पिछड़ा है, हमारी सरकार में वो सबसे पहली प्राथमिकता है। समाज में जो सबसे आखिरी वर्ग होता था, हमने विकास में उसे सबसे पहला दर्जा दिया है।

रेलवे का विकास

 

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार मध्यप्रदेश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर खास ध्यान दे रही है। पूर्व की केन्द्र सरकार के 10 वर्षों में मध्यप्रदेश को रेलवे के विकास के लिए जितना पैसा मिला, आज हम उससे 24 गुना ज्यादा पैसा MP के लिए भेज रहे हैं। आदिवासी पट्टों में स्कूलों की कमी के कारण बच्चों को स्कूल जाने के लिए कई किलोमीटर चलना पड़ता था। हम आदिवासी बच्चों के लिए देश भर में एकलव्य आवासीय स्कूल खुलवा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सबसे पिछड़े जनजातीय समूहों के लिए हमने पीएम-जनमन योजना शुरू की। जो जनजातीय समाज अब तक विकास की मुख्य धारा से कटा हुआ था, जनमन योजना के तहत उनका तेज विकास शुरू किया गया है। इसका लाभ इस क्षेत्र की बैगा, भारिया और सहरिया जैसे जनजातीय समूहों को होगा।

इसे भी पढ़ें-  छात्रावास की बालिकाओं ने दी कराटे व ग्रीन बेल्ट की परीक्षा, महारानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा अभियान के तहत बडग़ांव छात्रावास में आयोजित हुई परीक्षा

इन परियोजनाओं का शिलान्यास

    • रतलाम रेलवे स्टेशन और मेघनगर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की रखी आधार शिला
    • सीएम राइज विद्यालय रजला, झाबुआ।
    • 3 लीगेसी अपशिष्ट डम्प साइट प्रोजेक्ट।
    • 14 शहरी जलप्रदाय योजनाएं।
  • तलावड़ा बांध परियोजना ।

 

 

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button