jabalpurLatestमध्यप्रदेश
PM Modi in Jabalpur Live: पीएम मोदी बोले देश का खजाना लूटकर कांग्रेस को तिजोरी भरने नहीं दूंगा

PM Modi in Jabalpur Live: पीएम मोदी बोले देश का खजाना लूटकर कांग्रेस को तिजोरी भरने नहीं दूंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोंडवाना साम्राज्य की रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर जबलपुर आए। यहां उन्होंने रानी दुर्गावती स्मारक समेत 12 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। अब वे सभा को संबोधित कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीरांगना रानी दुर्गावती के स्मारक का शिलान्यास कर दिया है। रानी दुर्गावती गोंडवाना साम्राज्य की रानी की थी। उनके 500वीं जयंती पर डाक टिकट भी जारी किया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी सभा स्थल के मंच पर पहुंच गए हैं। जहां भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। सीएम शिवराज सिंह सभा को संबोधित कर रहे हैं। इसके बाद पीएम मोदी का संबोधन शुरू होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबलपुर पहुंच गए हैं। खुली जीप में सवार होकर वे सभा स्थल तक जा रहे हैं। कुछ ही देर में वे रानी दुर्गावती स्मारक का शिलान्यास करेंगे। खुली जीप में पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा माैजूद हैं।