मनोरंजनEntertainmentFEATUREDराष्ट्रीय

बाहुबली 3 की प्लानिंग शुरू, जानें क्या होगा नया और कौन होंगे इसमें शामिल

...

बाहुबली 3 की प्लानिंग शुरू, जानें क्या होगा नया और कौन होंगे इसमें शामिल। प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 3’ को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. पहले ऐसा कहा जा रहा था कि ‘बाहुबली’ का थर्ड पार्ट कभी नहीं बनेगा. लेकिन साउथ के एक प्रोड्यूसर ने ‘बाहुबली 3’ को हवा दे दी है.

Badam Badam Kacha Badam: इंदौर किराना बाजार: बादाम की कीमतों में बदलाव, जानें क्यों गिरे दाम

प्रभास की ‘बाहुबली’ ही वो फ्रेंचाइज है, जिसने पैन इंडिया फिल्मों का चलन शुरू किया. प्रभास ही वो एक्टर हैं, जिन्होंने पहले पैन इंडिया स्टार का तमगा पाया. राजामौली वो पहले डायरेक्टर हैं, जिन्होंने साउथ फिल्मों को ग्लोबल बना दिया. अब राजामौली को कोई साउथ का डायरेक्टर नहीं कहता, वो अब इंडियन डायरेक्टर हैं.

‘बाहुबली’ एक ऐसा प्रयोग था, जिसने सदा के लिए इंडिया सिनेमा को बदलकर रख दिया. ‘बाहुबली 2’ ने तो आज से 7 साल पहले ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जो आज भी कायम हैं. इस फ्रेंचाइज की दो फिल्में बनीं. फैन्स इसकी तीसरी किश्त भी चाह रहे थे, पर राजामौली ने उसमें कभी दिलचस्पी नहीं दिखाई. अब ‘बाहुबाली 3’ की सुगबुगाहट लग रही है. इसकी वजह हैं प्रोड्यूसर के.ई. ज्ञानवेल राजा. उन्होंने हाल ही में इस पर बात की, जिसके बाद से इस पर चर्चा तेज हो गई है.

इसे भी पढ़ें-  चिया सीड्स के साथ इन चीजों का सेवन करने से बचें, जानिए स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह

‘बाहुबली 3’ हो गई कंफर्म!

दरअसल ज्ञानवेल इस वक्त अपनी फिल्म ‘कंगुवा’ का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने एक धमाका किया और लगभग ‘बाहुबली 3’ कंफर्म कर दी. Desimartini की रिपोर्ट के मुताबिक ज्ञानवेल ने कहा, “बाहुबली 3 प्लानिंग स्टेज में है. ये बात मुझे लास्ट वीक फिल्ममेकर(राजामौली) से डिस्कशन के दौरान पता चली. उन्होंने ‘बाहुबली 1’ और ‘बाहुबली 2’ एक साथ की, पर अब वो एक लंबे गैप के बाद इसकी तीसरी किश्त प्लान कर रहे हैं.”

हालांकि 2017 में जब ‘बाहुबली 2’ आई थी, उस वक्त ही इसकी तीसरी किश्त के लिया मना कर दिया गया था. राजामौली के पिता और ‘बाहुबली’ के राइटर विजयेन्द्र प्रसाद ने ‘बाहुबली 3’ की संभावनाओं को नकार दिया था. पर अब मामला बनता दिख रहा है.

 

Indian Railway: रेलवे की नई व्यवस्था: 1 नवंबर से सिर्फ 60 दिन पहले होगी टिकट बुकिंग

‘बाहुबली 3’ अभी नहीं आएगी

ज्ञानवेल ने बताया कि ‘बाहुबली 3’ अभी दूर की कौड़ी है. वैसे भी राजामौली अभी SSMB29 में व्यस्त हैं. फिलहाल ज्ञानवेल की फिल्म ‘कंगुवा’ 14 नवंबर को आने वाली है. इसमें सूर्या लीड रोल में हैं. उनके साथ बॉबी देओल और दिशा पाटनी भी हैं. इसके बाद ज्ञानवेल की प्रोड्यूस की हुई फिल्में ‘कल्कि 2’ और ‘सलार 2’ भी पाइपलाइन में हैं.

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button