pitra paksh special train पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच लगेंगे
pitra paksh special train पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच लगेंगे
pitra paksh special train। पश्चिम मध्य रेल द्वारा पितृपक्ष के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 01667/01668 रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन एवं गाड़ी संख्या 01701/01702 जबलपुर-गया-जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच लगाएं जा रहे हैं। प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
यह अतिरिक्त कोच निम्नलिखित तिथियों से प्रभावी होगा :-
1) गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में 16.09.2024 से।
2) गाड़ी संख्या 01668 गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में 19.09.2024 से।
3) गाड़ी संख्या 01701 जबलपुर-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में 18.09.2024 से।
4) गाड़ी संख्या 01702 गया-जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में 17.09.2024 से।
इन अतिरिक्त कोच बढ़ जाने के बाद अब इन ट्रेनों में 1 वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी, 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 14 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी और 2 एसएलआर कोच सहित कुल 23 कोच होंगे। यात्री पितृपक्ष स्पेशल ट्रेनों के बढ़े हुए अतिरिक्त कोचों की सुविधा का लाभ उठाए।