गोद में उठाकर 1 KM दौड़ा पति, पर नहीं बचा सका अपनी दुल्हन
गोद में उठाकर 1 KM दौड़ा पति, पर नहीं बचा सका अपनी दुल्हन

गोद में उठाकर 1 KM दौड़ा पति, पर नहीं बचा सका अपनी दुल्हन। शिवपुरी के रातौर रोड रेलवे ट्रैक के पास बीती रात एक नवविवाहिता चलती ट्रेन से नीचे गिर गई. घटना का पता चलते ही पति ने चेन खींचकर ट्रेन रुकवाई और करीब एक किलोमीटर पीछे जाकर पत्नी को मरणासन्न हालत में पाया. बाद में वह किसी तरह पत्नी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
गोद में उठाकर 1 KM दौड़ा पति, पर नहीं बचा सका अपनी दुल्हन
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. दरअसल, ग्वालियर निवासी वकील विकास जोशी की शादी 16 अप्रैल 2025 को उरई (जालौन) की शिवानी शर्मा से हुई थी. शिवानी LLB की छात्रा थी और हाल ही में वह परीक्षा देने पति के साथ उरई गई थी. परीक्षा के बाद दोनों मंगलवार, 27 मई को ग्वालियर लौटे और बुधवार शाम को ट्रेन से इंदौर के लिए रवाना हुए. विकास इंदौर में वकालत करते हैं और वहीं रहते हैं.
मंगलवार रात करीब 9 बजे जब दोनों ट्रेन से इंदौर जा रहे थे, तब शिवपुरी रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर शिवानी को उल्टी आने लगी. वह कोच के दरवाजे पर पहुंच गई… इसी दौरान विकास पानी लेने गया था. जब वह गेट पर वापस आया
तो पास खड़े एक युवक ने बताया कि महिला का पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गई. यह सुनते ही विकास ने ट्रेन की चेन खींची और तुरंत नीचे कूद गया
गोद में उठाकर 1 KM दौड़ा पति, पर नहीं बचा सका अपनी दुल्हन
विकास ने पुलिस को बताया कि ट्रेन करीब एक किलोमीटर आगे निकल गई थी. उसने अंधेरे में अपनी पत्नी की तलाश की और उसे रातौर क्रॉसिंग के पास सड़क पर लाया एक कार सवार ने मदद की और दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने शिवानी को मृत घोषित कर दिया. कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.