Latest
भोपाल-ग्वालियर-भोपाल इण्टरसिटी ट्रेन के कोच कंपोजिशन में स्थाई रूप से परिवर्तन

जबलपुर। रेल प्रशासन द्वारा जनरल पैसेंजर के यात्री के सुविधा को ध्यान में रखते हुए भोपाल-ग्वालियर-भोपाल इण्टरसिटी ट्रेन के कोच कंपोजिशन में स्थाई रूप से परिवर्तन किया जा रहा है। ट्रेन में एक द्वितीय कुर्सीयान चेयरकार स्थाई रूप से लग जाने से अब यह ट्रेन 16 कोचों के साथ दिनाँक 20 जुलाई 2024 से अपने परिवर्तित कोच कंपोजिशन के अनुसार चलेगी।
गाड़ी संख्या 12197/12198 भोपाल-ग्वालियर-भोपाल इण्टरसिटी एक्सप्रेस में दोनों दिशाओं में दिनाँक 20.07.2024 से स्थाई रूप से कोच संरचना इस प्रकार रहेगा।
कोच कंपोजिशन – 01 वातानुकूलित कुर्सीयान चेयरकार, 02 द्वितीय कुर्सीयान चेयरकार, 11 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 16 कोचों रहेंगे।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर