Latestमध्यप्रदेश

रेल इतिहास में शायद पहली घटना, लोको पायलट की तबियत खराब होने से बीच रास्ते ट्रेन खड़ी कर एम्बुलेंस बुलाई गई

रेल इतिहास में शायद पहली घटना, लोको पायलट की तबियत खराब होने से बीच रास्ते ट्रेन खड़ी कर एम्बुलेंस बुलाई गई

Rail News रेल इतिहास में शायद यह पहली घटना होगी जब लोको पायलट की तबियत खराब होने से बीच रास्ते ट्रेन खड़ी कर एम्बुलेंस बुलाई गई फिर चालक को इलाज के लिए भेजा गया। यह घटना wcr के जबलपुर गोटेगांव के बीच घटित हुई। एक गुड्स ट्रेन चालक के पेट में अचानक से तकलीफ होने लगी, असहनीय दर्द जब उससे सहा नहीं गया, तब उसने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी देते हुए मालगाडी को वहीं रोक दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस से उसे प्राथमिक उपचार केन्द्र गोटेगांव लाया गया, जहां उसका इलाज किया गया है।

दरअसल जबलपुर से इटारसी जा रही मालगाड़ी के लोको पायलट की अचानक तबियत बिगड़ने के चलते इमरजेंसी में श्रीधाम रेलवे स्टेशन पर रोका गया और 108 एम्बुलेंस को फोन पर सूचना दी गई, जहां ईएमटी शोभाराम जाटव एवं पायलट राजकुमार रेपुरिया मौके पर पहुंचे और मालगाड़ी के पायलट को 108 एंबुलेंस की सहायता से श्रीधाम रेलवे स्टेशन से गोटेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया।

बताया जा रहा है कि पायलट के पेट में असहनीय दर्द होने के चलते मालगाड़ी को रोकना पड़ा और अपने वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों को सूचना देने के बाद 108 एंबुलेंस से उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां इलाज के बाद ट्रेन पायलट को वापस श्रीधाम स्टेशन छोड़ गया।

Back to top button