katniLatestमध्यप्रदेश

विधायक संजय पाठक के द्वारा दिवंगत नीलू रजक की बेटी-बेटे को सहयोग, अर्पण के आव्हान में उमड़ा जन समूह, सादगी के साथ रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर के रूप में मनाया गया लाडले विधायक का जन्मदिन

कटनी। भाजपा के कर्मठ लोकप्रिय विजयराघवगढ़ विधायक पूर्व मंत्री संजय पाठक का जन्म दिन आज सेवा कार्यों के साथ मनाया गया।

आपको बता दें कि एक दिन पहले ही कैमोर में बजरंग दल तथा भाजपा पदाधिकारी की गोलीमार कर हत्या से दुखित विधायक श्री पाठक ने जन्मदिन पर न सिर्फ सेवा कार्य जैसे स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, रक्तदान शिविर, नेत्र जांच शिविर के साथ बिना किसी उत्साह अत्यंत सादगी के साथ जन्मदिन मनाने की अपील की थी, वरन स्व नीलेश नीलू रजक के बेटे बेटियों के लिए जन्मदिन में होने वाले खर्च की जगह उस पर पीड़ित परिवार की मदद का लोगों से आग्रह किया था।

धनराशि को नीलू रजक की बेटी बेटियों को सहयोग के रूप में अर्पण का आव्हान

आज निवास पर पहुंचे शुभचिंतकों से न तो उन्होनें किसी तरह के पुष्प गिफ्ट केक आदि स्वीकार किये न ही फूल मालाओं से स्वागत कराया बल्कि इसकी धनराशि को नीलू रजक की बेटी बेटियों को सहयोग के रूप में अर्पण का आव्हान किया, जिसे लोगों ने स्वीकार करते हुए सहयोग स्वरूप यथानुसार यह राशि बच्चों के लिए रखे सहयोग पात्र में अर्पण की।

IMG 20251031 WA0041

इसके उपरांत विधायक श्री पाठक निर्मल सत्य गार्डन में लगे विशाल रक्तदान शिविर में पहुंचे यहां भी उन्होंने प्रिय मित्र नीलू रजक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लोगों से नीलू के परिवार के लिए सहयोग की अपील की ।

स्वास्थ्य शिविर तथा रक्तदान शिविर में सैकड़ों लोगों की सहभागिता

निर्मल सत्य गार्डन में लगे विशाल रक्तदान शिविर में सैकड़ों लोगों ने रक्तदान किया। इसके अलावा शेल्बी अस्पताल के सौजन्य से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर जो समाचार लिखे जाने तक जारी था। यहां हजारों लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई।
गार्डन में ही सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के द्वारा आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर का लाभ भी जरूरतमन्दों ने लिया।

सेवा किसी के जीवन बचाने में काम आए बस इसी संकल्प को मन मे रख कर यह सब किया गया

यहां मीडिया से बात करते हुए विधायक संजय पाठक ने कहा कि यह सेवा किसी के जीवन बचाने में काम आए, बस इसी संकल्प को मन मे रख कर यह सब किया गया। खून की कमी से किसी की मृत्यु न हो यही इन शिविर का सफल उदेश्य होगा।

हम नीलू को लौटा नहीं सकते मगर उसके परिवार को कोई कमी न हो इसके लिए हाथ बढ़ा सकते हैं

साथ ही उस पीड़ित परिवार की मदद जिसका पालन पोषण करने वाला दुनिया से चला गया उस नन्ही बेटी ओर बेटे बहु बुजुर्ग मां का लोगों के सहयोग से दुख बांटने में सहयोग होगा हम नीलू को लौटा नहीं सकते मगर उसके परिवार को कोई कमी न हो इसके लिए हाथ बढ़ा सकते हैं।

देर शाम तक शिविर तथा कैमोर हत्याकांड के पीड़ित परिवार को मदद का क्रम जारी था।

इस तरह एक जनसेवक विधायक ने अपने जन्मदिन को सेवा की मिसाल के रूप में मना कर सादगी तथा समाजसेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया जिसकी आज प्रशंसा दिन भर होती रही।

जनसेवा और सादगी की मिसाल बने विधायक संजय पाठक

इस प्रकार विधायक श्री संजय पाठक ने अपने जन्मदिन को जनसेवा और मानवीय संवेदना की मिसाल बना दिया।
उनकी इस सादगीपूर्ण और सामाजिक संवेदना से ओतप्रोत पहल की दिनभर प्रशंसा होती रही। विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में यह जन्मदिन समर्पण, सेवा और संवेदना का प्रतीक दिवस बन गया।

Back to top button