katniमध्यप्रदेश

मुरुम की जगह डाली गई मिट्टी दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं लोग

मुरुम की जगह डाली गई मिट्टी दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं लो

कटनी- कटनी जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सरसवाही टोला के ख़िरवा की 3 किलोमीटर की सड़क ग्रामीणों के लिए बारिश शुरू होते ही परेशानी का कारण बन गई है 3 किलोमीटर की सड़क निर्माण में जहां मुरुम का उपयोग कर उसे चलने योग बनाया जाना था उसके स्थान पर मिट्टी डालकर ग्राम पंचायत में लोगों की परेशानी बढ़ा दी है बारिश में दलदल बनी सड़क में फिसलते लोग रोजाना दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं ग्रामीणों ने जानकारी दी कि कई बार इसकी शिकायत भी की गई लेकिन आज तक सड़क नही बनवाई गई यहां तक कि यह सड़क से तीन गांव के लोगो का आना जाना है और स्कूली बच्चे भी यही से गुजरते हैं फिर भी आज तक सड़क नहीं बनवाई गई l

Back to top button