Latest

इंदौर-दिल्ली रूट पर ट्रेनों की कमी, यात्री परेशान

इंदौर-दिल्ली रूट पर ट्रेनों की कमी, यात्री परेशान

कटनी। उत्तर भारत रेलवे में पलवल स्टेशन और न्यू परिथला डीएफसीसी यार्ड की कनेक्टिविटी के लिए प्रस्तावित ब्लाक लिया जा रहा है। इसके चलते चार से 18 सितंबर तक इंदौर से चलने वाली तीन ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया गया है।

इस कारण इस समयावधि में इंदौर से दिल्ली के बीच चलने वाली अन्य ट्रेनों में वेटिंग बढ़ना शुरू हो गई है। इंदौर-दिल्ली के बीच अलग-अलग दिनों में 11 ट्रेनों का संचालन किया जाता है। ब्लाक के चलते रेलवे ने मालवा, इंदौर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 20957 और इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस को चार से 18 सितंबर के बीच निरस्त किया है।

ऐसे में अन्य ट्रेनों में वेटिंग बढ़नी शुरू हो गई है। सबसे ज्यादा वेटिंग प्रतिदिन चलने वाली इंदौर-नई दिल्ली इंटरसिटी 12415 में बढ़ रही है। इस ट्रेन में वेटिंग 100 के पार हो गई है। सितंबर में दिल्ली की ओर जाने वाले यात्री अभी से रिजर्वेशन के लिए दूसरी ट्रेनों का रूख कर रहे हैं।

दिल्ली की ओर जाने वाली ये भी हैं ट्रेनें

  • महू-मां वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस
  • इंदौर-उना हिमाचल एक्सप्रेस
  • योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस
  • उज्जैनी एक्सप्रेस
  • इंदौर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस
  • इंदौर-सराय रोहिल्ला साप्ताहिक एक्सप्रेस
  • इंदौर-उधमपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस

साढ़े नौ घंटे देरी से अलसुबह रवाना हुई अवंतिका एक्सप्रेस

इंदौर से मुंबई सेंट्रल के बीच चलने वाली अवंतिका एक्सप्रेस बुधवार को अपने तय समय शाम पांच बजकर 40 मिनट से नौ घंटे 30 मिनट देरी से रवाना हुई। इस ट्रेन को गुरुवार सुबह छह बजकर 40 मिनट पर मुंबई सेंट्रल पहुंचना था, लेकिन यह गुरुवार अलसुबह तीन बजे रवाना हुई और दोपहर में मुंबई सेंट्रल स्टेशन पहुंची। इस ट्रेन में सफर करने वाले कई यात्रियों को रात स्टेशन पर ही 
गुजारनी पड़ी।

Back to top button