katniमध्यप्रदेश

अनियंत्रित हाईवा की चपेट में आए यात्री पुलिस ने तत्काल पहुंचाया अस्पताल

अनियंत्रित हाईवा की चपेट में आए यात्री
पुलिस ने तत्काल पहुंचाया अस्पता

कटनी- ढीमरखेड़ा क्षेत्र के उमरिया पान की ओर जाने वाले रास्ते पर शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेड़ा के बाहर एक्सीडेंट की घटना घटित हुई जहां एक हाईवा अनियंत्रित हो गया और उसकी चपेट में यात्री प्रतीक्षालय में बैठे लोगों आ गए। यह लोग बारिश की वजह से यात्री प्रतीक्षालय में बैठकर बारिश रुकने का इंतजार कर रहे थे। घायल होने वाले व्यक्तियों के नाम सुभाष चौधरी पिता श्यामलाल उम्र 37 साल नि ग्राम पौड़ी कला, अरुण प्रताप सिंह पिता जगदेव सिंह उम्र 20 साल नि ग्राम झिरीं, रागिनी कुमारी पिता नरेश सिंह उम्र 13 साल नि मंगेली उमरिया पान नरेश पिता चैनसिह उम्र 45 साल नि मंगेली उमरिया पान, अंकित कुर्मी पिता रमेश कुर्मी उम्र 18 साल नि मंगेली उमरिया पान सामने आए हैं। घटना की सूचना मिलने पर थाना ढीमरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उमरिया पान के लिए रवाना किया। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए सुभाष चौधरी को जबलपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने हाइवा क्रमांक एमपी 20 जेड एम 4003 के चालक रविंद्र पिता हलक सिंह उम्र उम्र 20 वर्ष निवासी कुटल्ले थाना चंदिया जिला उमरिया मध्य प्रदेश को अभिरक्षा में ले लिया है। चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

Back to top button