
Parliament Session Live Updates: आज लोकसभा में पेश होगा बैंकिंग लॉ संशोधन बिल।संसद की शीतकालीन सत्र के आज पांचवें दिन से पहले पिछले हफ्ते सभी चारों सत्र विपक्षी सांसदों के हंगामे की वजह से स्थगित करने पड़े थे. माना जा रहा है कि वित्त मंत्री सीतारमण आज लोकसभा में बैंकिंग लॉ संशोधन बिल पेश कर सकती हैं।
Parliament Session Live Updates: आज लोकसभा में पेश होगा बैंकिंग लॉ संशोधन बिल
अडाणी मुद्दे पर लोकसभा में नोटिस
कांग्रेस नेता मणिक्कम टैगोर ने लोकसभा महासचिव को पत्र लिखकर अडाणी के खिलाफ भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के आरोपों की तत्काल जांच की आवश्यकता पर स्थगन प्रस्ताव दिया है.
धान खरीद के मुद्दे पर राज्यसभा में नोटिस
कांग्रेस सांसद डॉ. अमर सिंह ने पंजाब में धान खरीद के मुद्दे पर राज्यसभा में ध्यानाकर्षण नोटिस दिया है।
MP संजय सिंह का नोटिस
राजधानी दिल्ली की लगातार खराब होती कानून व्यवस्था और सुरक्षा संकट पर तत्काल चर्चा के लिए नियम 267 के तहत आम आदमी पार्टी से सांसद संजय सिंह ने नोटिस दिया है.
अजमेर दरगाह से जुड़े मसले पर चर्चा के लिए नोटिस
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने अजमेर दरगाह और संभल मुद्दे पर 267 के तहत राज्यसभा में चर्चा के लिए नोटिस दिया है.
संसद के शीतकालीन सत्र का आज सोमवार को पांचवां दिन है. पिछले हफ्ते सभी चारों सत्र विपक्षी सांसदों के हंगामे की वजह से स्थगित करने पड़े थे. माना जा रहा है कि वित्त मंत्री सीतारमण की ओर से आज लोकसभा में बैंकिंग लॉ संशोधन बिल पेश किया जा सकता है. शीतकालीन सत्र की शुरुआत पिछले हफ्ते सोमवार को हुई थी, लेकिन संसदीय कार्यवाही हंगामे की से बार-बार बाधित होती रही है. संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) में अडाणी से जुड़े मामले और उत्तर प्रदेश की संभल हिंसा को लेकर विपक्षी सांसदों की ओर से आज फिर से सरकार को घेरने की संभावना है. सत्र के पहले दिन पिछले सोमवार को कार्यवाही के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीच तीखी बहस भी हो गई थी. इस सत्र के दौरान दोनों सदनों की 19-19 बैठकें आयोजित होने हैं।
संसदीय कार्यवाही के दौरान हर छोटे-बड़े अपडेट के लिए लगातार पेज पर बने रहे…
Parliament Session Live Updates: आज लोकसभा में पेश होगा बैंकिंग लॉ संशोधन बिल