Parliament Session Live Updates: राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने उठाया हाथरस हादसे का मुद्दा, कानून बनाने की रखी मांग
Parliament Session Live Updates: राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने उठाया हाथरस हादसे का मुद्दा, कानून बनाने की रखी मांग
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने हाथरस की घटना को राज्य सरकार की लापरवाही बताया है. उन्होंने कहा है कि सरकार की वजह से ना दवाई मिली ना इलाज मिला. बाबा के साथ मेरी तस्वीर फोटो दिखाने से क्या होगा, बीजेपी ये सब करती है और चाहती है. किस बाबा की गिरफ्तारी करेंगे दो बाबा है वहां.
भगदड़ के लिए बाबा के निजी सुरक्षा कर्मी जिम्मेदार, हाथरस डीएम सौंपी गई रिपोर्ट
हाथरस के उप जिलाधिकारी ने डीएम को प्राथमिक जांच रिपोर्ट दी है. इस रिपोर्ट में बाबा के निजी सुरक्षा कर्मियों को जिम्मेदार बताया गया है. बाबा के काले कपड़ों में तैनात में सुरक्षा कर्मियों ने ही धक्का मुक्की की थी.
उनकी बाल बुद्धि तो आपकी बुद्धि क्याः संजय राउत
शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, “जिस तरह से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं वैसे ही राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं. प्रधानमंत्री विपक्ष के नेता का सम्मान नहीं करेंगे और इस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल करते हैं, हम इसलिए कहते हैं कि संविधान खतरे में हैं और मोदी-शाह संविधान के हत्यारे हैं. आप राहुल गांधी की बात का प्रतिवाद कर सकते हैं, अगर उनकी बाल बुद्धि है तो आपकी बुद्धि क्या है.” उन्होंने आगे कहा कि जनता ने आपको सबक सिखाया है, आपने अपना बहुमत गंवा दिया है और इसके लिए राहुल गांधी जिम्मेदार हैं. इसलिए आपका उनके लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना सही नहीं है.”
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार राज्यसभा में अपना भाषण देंगे. इससे पहले कल मंगलवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी सांसदों के भारी हंगामे में अपना भाषण दिया. अपने भाषण के दौरान उन्होंने मशहूर फिल्म शोले के एक मशहूर दृश्य और संवाद के जरिए कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि तीसरी बार लोकसभा चुनाव में हारने के बावजूद यह पार्टी यही राग अलाप रही है, ‘मौसी जी, यह नैतिक जीत है.’ उन्होंने कहा, ‘अरे मौसी, 13 राज्यों में कोई सीट नहीं आई, फिर भी हीरो तो हैं ना.’ इससे पहले 18वीं लोकसभा के पहले सत्र की बैठक कल मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित होने के बाद अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई. लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत 24 जून को हुई थी. सत्र की शुरुआत में 18वीं लोकसभा के 539 सदस्यों ने शपथ ली और 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव कराया गया जिसमें ओम बिरला फिर से स्पीकर चुने गए.