Breaking
7 Nov 2024, Thu

26 जुलाई पेरिस ओलंपिक का आगाज: पहली बार कुश्ती में अंतिम पंघाल, अमन सहरावत को वरीय खिलाड़ी के तौर पर उतरेंगे

images 1 1
...

26 जुलाई पेरिस ओलंपिक का आगाज: पहली बार कुश्ती में अंतिम पंघाल, अमन सहरावत को वरीय खिलाड़ी के तौर पर उतरेंगे। रिस ओलंपिक का आयोजन कुछ ही दिनों में होगा और उससे पहले कुश्ती स्पर्धाओं के लिए वरीय खिलाड़ियों की घोषणा कर दी गई है। यह पहली बार है जब ओलंपिक में कुश्ती में वरीयता दी गई है। भारतीय पहलवान और विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता अंतिम पंघाल और प्रतिभाशाली पुरुष पहलवान अमन सहरावत को उनके संबंधित भार वर्गों में चौथी और छठी वरीयता मिली है। इसका मतलब है कि इन दो पहलवानों को शुरुआती मुकाबलों में कठिन प्रतिद्वंद्वियों का सामना नहीं करना होगा। पेरिस ओलंपिक का आयोजन 26 जुलाई से होगा।

26 जुलाई को होगा पेरिस ओलंपिक का आगाज: 117 खिलाड़ियों में कौन शामि‍ल, देखें इन 7 फोटू में

ओलंपिक में वरीयता का फैसला 2023 विश्व चैंपियनशिप, 2024 महाद्वीपीय चैंपियनशिप के साथ जाग्रेब और बुडापेस्ट में रैंकिंग श्रृंखला में पहलवानों के प्रदर्शन के आधारित है। अंतिम महिला 53 किग्रा और अमन पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश करेंगे। कुश्ती प्रतियोगिताएं पांच अगस्त को शुरू होंगी और खेलों के आखिरी दिन 11 अगस्त को समाप्त होंगी।

दो बार की ओलंपियन विनेश गैर वरीय खिलाड़ी के तौर पर उतरेंगी

महिलाओं के 50 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने वाली स्टार भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को कोई वरीयता नहीं मिली है। इस वरीयता ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि अंतिम को पदक दौर से पहले जापान की शीर्ष दावेदार अकारी फुजिनामी और चीन की कियानयु पांग से मुकाबला नहीं करना पड़ेगा। फुजिनामी दो बार की विश्व चैंपियन है, जबकि पांग ने टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक हासिल किया था। ओलंपिक में अंशू मलिक (महिला 57 किग्रा), निशा दहिया (महिला 68 किग्रा) और रितिका हुडा (महिला 76 किग्रा) भी भारत की ओर से चुनौती पेश करेंगी।

इसे भी पढ़ें-  सीएम योगी को जान से मारने की धमकी: 10 दिन में इस्तीफा देने का अल्टीमेटम

पदक दौर शुरू होने से पहले अमन को जापान के री हिगुची या आर्मेनिया के आर्सेन हारुत्युन्यान से भिड़ना पड़ सकता है। अमन को हंगरी रैंकिंग सीरीज में हिगुची से हार का सामना करना पड़ा था। हिगुची रियो 2016 की रजत पदक विजेता और 2022 विश्व चैंपियन हैं।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम