Latest

Pankaj Udhas passes away: पद्मश्री से सम्मानित मशहूर गायक पंकज उधास का निधन

Pankaj Udhas passes away: पद्मश्री से सम्मानित मशहूर गायक पंकज उधास का निधन

Pankaj Udhas passes away: पद्मश्री से सम्मानित मशहूर गायक पंकज उधास का निधन हो गया है।  मशहूर ग़ज़ल गायक ने पंकज उधास ने 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है.

चांदी जैसा रंग है तेरा, सोने जैसे बाल, बडें दि‍न के बाद , वतन की मि‍टटी आई है

पद्मश्री पंकज उदास की बेटी नायाब उधास ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की है. पंकज उधास लंबे समय से बिमारी से जूझ रहे थे.

पोस्ट में बेटी ने लिखा कि बहुत दुख के साथ हमें ये आपको बताना पड़ रहा है कि पद्मश्री पंकज उधास का 26 फरवरी 2024 को निधन हो गया है. वो लंबे समय से बीमार थे.

Back to top button