Latest

Pankaj Udhas Love Story: फि‍ल्‍मी प्‍यार से कम नहीं थी पंकज उधास और फरीदा की प्‍यार कहानी

Pankaj Udhas Love Story: फि‍ल्‍मी प्‍यार के कम नहीं थी पंकज उधास और फरीदा की प्‍यार कहानी

...

Pankaj Udhas Love Story: फि‍ल्‍मी प्‍यार के कम नहीं थी पंकज उधास और फरीदा की प्‍यार कहानी । मशहूर गजल गायक पंकज उधास ने आज यानी 26 फरवरी को दुनिया को अलविदा कह दिया है. सिंगर ने 72 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. पंकज उधास म्यूजिक की दुनिया के लेजेंड कहे जाते हैं. उनके गानों को हर उम्र की लोग सुनना पसंद करते हैं.

पंकज उधास की आवाज में ऐसा जादू है कि कोई भी उनके गाने और गजल सुन मंनमुग्ध हो सकता है. पंकज भले ही सिंगर हो लेकिन उनकी प्रेम कहानी बेहद फिल्मी रही है. चलिए आज उनकी लव स्टोरी के बारे में जानते हैं.

पंकज की लव स्टोरी की शुरुआत 70 के दशक में हुई थी. उनकी लव स्टोरी में उनके पड़ोसी का बहुत बड़ा हाथ रहा है. दरअसल, पंकज उधास की उनकी पत्नी फरीदा से पहली मुलाकात उनके पड़ोसी ने ही कराई थी. उस वक्त पंकज उधास ग्रैजुएशन कर रहे थे. वहीं, फरीदा एक एयरहोस्टेस थीं.

पड़ोसी से कराई मुलाकात में पंकज और फरीदा की दोस्ती हो गई थी. इसके बाद दोनों की मुलाकातों का दौर शुरू हुआ. लगातार एक दूसरे के साथ वक्त बिताने के बाद दोनों एक दूसरे के करीब आ गए और एक दूसरे को दिल दे बैठे.

दोनों ने जल्द ही शादी करने का फैसला ले लिया था. लेकिन दोनों के बीच धर्म की दीवार आ खड़ी हुई थी. दरअसल, पंकज उधास हिंदू थे और फरीदा मुस्लिम परि‍वार से ताल्लुक रखती थीं. ऐसे में दोनों की शादी में परेशानी आ गई थी.

इसे भी पढ़ें-  पतंग बनाने की प्रतियोगिता में नन्हे सनशाइनर्स ने बनाई रंगबिरंगी पतंग

पंकज की फैमिली इस रिश्ते सा राजी थी लेकिन फरीदा के घरवालों उनकी इस शादी से खुश नहीं थे. लेकिन यहां पंकज दोनों परिवारो की रजामंदी से ही अपना घर बसाना चाहते थे.

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button