katniमध्यप्रदेश

दवा विक्रेता संघ के चुनाव में निर्वाचित सदस्यों को निर्वाचन प्रमाण पत्र भेंट, मुख्य चुनाव प्रभारी पंकज शर्मा ने समस्त निर्वाचित सदस्यों को दी शुभकामनाएं  

दवा विक्रेता संघ के चुनाव में निर्वाचित सदस्यों को निर्वाचन प्रमाण पत्र भेंट किए गकाफी हाऊस में आयोजित हुआ कार्यक्रम मुख्य चुनाव प्रभारी पंकज शर्मा ने समस्त निर्वाचित सदस्यों को दी शुभकामनाए

कटनी।कटनी जिला दवा विक्रेता संघ चुनाव में निर्वाचित समस्त सदस्यों के लिये आज बरगवां स्थित स्थानीय काफी हाऊस में मुख्य चुनाव प्रभारी पंकज शर्मा.दीपक सिरवानी हरीश नागवानी ने चुनाव में निर्वाचित प्रमाण पत्र भेंटकर उज्जवल भविष्य की कामना की।
दवा विक्रेता संघ के चुनाव दिनांक 22/6/2025 को एमपीसीए के सचिव श्री मनोज भगनानी एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री दीनदयाल तिवारी के मार्गदर्शन में कटनी जिला दवा विक्रेता संघ के चुनाव शांतिपूर्ण एवं गरिमामयी माहौल में संपन्न हुये।चुनाव में अध्यक्ष चन्दूलाल जादवानी (रामा मेडी.स्टोर्स)वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुलाब आहूजा (फार्मा ट्रेडर्स)(थोक)कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार केसवानी “राजु केसवानी (फुटकर )सचिव सागर आहुजा ” राम” (आहुजा मेडीकोज) सहसचिव मुकेश नागवानी (भाई गोल्ड मेडीसिन हाल)कोषाध्यक्ष बलराम कुमार मिहानी “बल्लू “जन संपर्क अधिकारी सुनील आनंद (आनंद डिस्ट्रीब्यूटर्स)संगठन सचिव सुनील कुमार जाद‌वानी (रामा फार्मा (जोगी) अंकेक्षक के लिये करमचंद बहरानी(मधु मेडीकल एत्रोली) कार्यकारिणी सदस्यों में अमित जैन (कटनी कैमिस्ट) निर्वाचित अशोक कुमार जैसवानी (लाल दूग हाउस आदित्य तिवारी महाकाल मेडीकल स्टोर्स हितेश कुमार बालानी (गोपाल मेडीकल जैसी हेमंत छाबड़ा (देवी मेडीकल स्टोर्स) निर्वाचित हुये।चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी संपन्न कराने के लिये मुख्य चुनाव प्रभारी पंकज शर्मा दीपक सिरवानी हरीश नागवानी को जिम्मेदारी सौंपी गयी थी।

Back to top button