Latest
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल रविवार को कटनी प्रवास पर

कटनी प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल रविवार 23 जून को कटनी जिले के प्रवास पर रहेंगे। श्रम मंत्री श्री पटेल रविवार को प्रातः 8 बजे जबलपुर से प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे ढीमरखेड़ा के ग्राम पंचायत भूला के ग्राम जजनगरा में कटनी नदी के उद्गम स्थल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 12 बजे विकासखंड रीठी के ग्राम पंचायत घनिया में केन नदी उद्गम स्थल का अवलोकन करेंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल दोपहर 2.30 बजे अंशिका गार्डन बहोरीबंद में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।तदुपरांत शाम 4.30 बजे यहां से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।