
रायगढ़ छत्तीसगढ़। Pakistani Citizen पाकिस्तानियों को भारत से बाहर करने अब पुलिस चेकिंग करके पकड़ रही है. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ (Raigarh) के जूटमिल थाना क्षेत्र के कोड़ातराई गांव से पुलिस ने दो पाकिस्तानी नागरिकों (Pakistani Citizen) को फर्जी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया है.
दबिश के दौरान अर्मिश शेख और इफ्तिखार शेख, दोनों कराची पाकिस्तान निवासी को पकड़ा गया. जांच में इनके पास पाकिस्तानी पासपोर्ट और वैध एलटीवी वीजा मिला. लेकिन, भारतीय निर्वाचन आयोग के फॉर्म-06 में फर्जी जानकारी देकर बनाए गए मतदाता पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए गए. दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना जूटमिल में IPC की धारा 199, 200, 419, 467, 468, 34 के तहत अपराध दर्ज कर रिमांड पर भेजा गया है.
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर चल रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई. थाना प्रभारी प्रशांत राव को सूचना मिली थी कि याकूब शेख के मकान में दो पाकिस्तानी नागरिक बिना वैध भारतीय नागरिकता के रह रहे हैं. इसी पर पुलिस महकमा पहुंचा और जांच में पाया कि सूचना सही थी.