
IND vs PAK Live Score: भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने 241 रन बनाए हैं।
India vs Pakistan Live Score: भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा मुकाबला दुबई के मैदान पर खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने भारत के सामने 242 रन का टारगेट रखा है। पाकिस्तान टीम टॉस जीतने के बाद 49.4 ओवर में 241 पर ढेर हो गई। कुलदीप यादव ने 43वें ओवर में सलमान आगा (19) और शाहीन अफरीदी (0) को आउट किया। रविंद्र जडेजा ने 37वें ओवर में तैयब ताहिर (1) को बोल्ड किया। हार्दिक पांड्या ने सऊद शकील (62) को 35वें ओवर में पवेलियन भेजा। अक्षर पटेल ने 34वें ओवर में मोहम्मद रिजवान (46) को बोल्ड किया। इमाम-उल-हक (10) दसवें ओवर में रनआउट हुए। हार्दिक ने नौवें ओवर में बाबर आजम (23) का शिकार किया। पाकिस्तान ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। फखर जमां की जगह इमाम-उल-हक की एंट्री हुई। फखर चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
भारत ने कोई फेरबदल नहीं किया। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम उत्साह से लबरेज है क्योंकि उसने विजयी आगाज किया था। भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से धूल चटाई। रोहित ब्रिगेड अब रविवार को लगातार दूसरी जीत दर्ज करके सेमीफाइनल की दावेदारी पुख्ता करना चाहेगी। भारत की नजर साथ ही चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली हार का हिसाब बराबर करने पर है। वहीं, रिजवान के नेतृत्व वाली टीम को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से शिकस्त मिली थी। मेजबान पाकिस्तान के लिए यह ‘करो या मरो’ वाला मैच है। पाकिस्तान को अगर भारत से हार मिलती है तो उसके लिए टूर्नामेंट में आगे की राह बेहद कठिन हो जाएगी।
शमी को मैदान से बाहर जाना पड़ा था मगर अब वो वापस आ गए था बॉलिंग भी सम्भाल ली है। पाकिस्तान ने भारत को 242 रन का लक्ष्य दिया है।
India vs Pakistan Live Score: शमी को मैदान से बाहर जाना पड़ा है। वह पांचवें ओवर की चौथी गेंद के बाद थोड़े असहज नजर आए। ऐसे में फीजियो को बुलाया गया। वह ओवर कंप्लीट होने के बाद बाहर चल गए। 50 वें ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 241/10 है। बाबर आजम शुरू में आउट हो गए उन्हें हार्दिक ने आउट किया इसी तरह इमाम भी रन आउट हुए हैं। वहीं कप्तान रिजवान अच्छी पारी खेल कर आउट हुए।
updating…
IND vs PAK Match Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी।
पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जबकि भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच जीता था। ऐसे में भारतीय टीम की नजर लगातार दूसरा मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने पर है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
पाकिस्तान ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। फखर जमां की जगह इमाम-उल-हक की एंट्री हुई है। फखर चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। भारत ने कोई फेरबदल नहीं किया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम उत्साह से लबरेज है क्योंकि उसने विजयी आगाज किया था। भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से धूल चटाई। रोहित ब्रिगेड अब रविवार को लगातार दूसरी जीत दर्ज करके सेमीफाइनल की दावेदारी पुख्ता करना चाहेगी। भारत की नजर साथ ही चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली हार का हिसाब बराबर करने पर है। वहीं, मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान टीम को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से शिकस्त मिली थी। मेजबान पाकिस्तान के लिए यह ‘करो या मरो’ वाला मैच है। पाकिस्तान को अगर भारत से हार मिलती है तो उसके लिए टूर्नामेंट में आगे की राह बेहद कठिन हो जाएगी।