FEATUREDLatestराष्ट्रीय

भारत के खिलाफ मैच में पाक महिला टीम ने किया बड़ा फिसड्डीपन, कैच लेने में हुई टक्कर सोशल मीडिया पर वायरल

भारत के खिलाफ मैच में पाक महिला टीम ने किया बड़ा फिसड्डीपन, कैच लेने में हुई टक्कर सोशल मीडिया पर वायरल

भारत के खिलाफ मैच में पाक महिला टीम ने किया बड़ा फिसड्डीपन, कैच लेने में हुई टक्कर सोशल मीडिया पर वायरल। कोलंबो में खेले गए महिला वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच एक मजेदार घटना देखने को मिली।

भारत के खिलाफ मैच में पाक महिला टीम ने किया बड़ा फिसड्डीपन, कैच लेने में हुई टक्कर सोशल मीडिया पर वायरल

पाकिस्तान की फील्डिंग लापरवाही ने एक बार फिर उसकी किरकिरी कर दी। जहां उनकी गेंदबाजों ने मेहनत से भारत को बांधे रखा, वहीं आखिरी ओवर में हुई फील्डिंग गलती ने पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया। सोशल मीडिया पर फैंस ने इस टक्कर वाले कैच को कॉमेडी ऑफ एरर्स करार दिया है।

क्या है पूरी घटना?
दरअसल, मैच के दौरान भारत की पारी में पाकिस्तान की दो फील्डर्स आपस में टकरा गईं और एक आसान कैच हाथ से निकल गया। यह घटना भारत की पारी के आखिरी ओवर में हुई, जब ऋचा घोष ने डायना बैग की गेंद पर ऊंचा शॉट खेला। गेंद आसमान में गई और ऐसा लगा कि विकेटकीपर सिदरा नवाज आराम से कैच पकड़ लेंगी, लेकिन बैकवर्ड पॉइंट से फील्डर भी उसी दिशा में दौड़ी और दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ गईं।

Back to top button