
भारत के खिलाफ मैच में पाक महिला टीम ने किया बड़ा फिसड्डीपन, कैच लेने में हुई टक्कर सोशल मीडिया पर वायरल। कोलंबो में खेले गए महिला वर्ल्ड कप मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच एक मजेदार घटना देखने को मिली।
भारत के खिलाफ मैच में पाक महिला टीम ने किया बड़ा फिसड्डीपन, कैच लेने में हुई टक्कर सोशल मीडिया पर वायरल
पाकिस्तान की फील्डिंग लापरवाही ने एक बार फिर उसकी किरकिरी कर दी। जहां उनकी गेंदबाजों ने मेहनत से भारत को बांधे रखा, वहीं आखिरी ओवर में हुई फील्डिंग गलती ने पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया। सोशल मीडिया पर फैंस ने इस टक्कर वाले कैच को कॉमेडी ऑफ एरर्स करार दिया है।