
कटनी। रेल मनोरंजन गृह परिसर बनी तलैया, गेट भी हुआ क्षतिग्रस्त, लोगों से सर्विस चार्ज वसूलने, शादी-विवाह सहित अन्य आयोजनों के लिए किराये पर देने के बाद भी मरमत नहीं करवा रहा रेलवे विभाग
कटनी. मुय रेलवे स्टेशन कटनी जंक्शन रेलवे कॉलोनी में बना रेलवे मनोरंजन गृह बदहाली के आंसू बहा रहा है। इसकी मुय वजह रेलवे के अधिकारियों व क्लब प्रबंधन द्वारा ध्यान ना दिया जाना है।
बारिश का दौर शुरू होते ही यहां पर भारी समस्या निर्मित हो गई है। रेल मनोरंजन गृह के टीन शेड से पानी टपक रहा है। कई जगह से शेड की सीटें खराब होने के कारण पानी परिसर के अंदर भर रहा है, जिसके कारण खिलाड़ियाें को भारी परेशानी हो रही है। साथ ही यहां पर जन्म दिवस, वैवाहिक कार्यक्रम, सामाजिक कार्यक्रम सहित अन्य आयोजन करने वालों को भी भारी दिक्कताें का सामना करना पड़ रहा है।
सुनील सिंह बघेल, अभिषेक पुरवार, दीपक कुमार, उमेश तिवारी, कृष्णा रजक, रवि शर्मा, पाल बाबू, गिरधारी सेवलानी सहित अन्य खिलाड़ियों ने बताया कि यहां पर खिलाड़ी सुबह-शाम बैडमिंटन खेलने के लिए पहुंचते हैं। क्लब में हर माह प्रति सदस्य 300 सर्विस चार्ज वसूल किया जा रहा है। सुबह और शाम को मिलाकर दर्जनों की संया में खिलाड़ी बैडमिंटन खेलने के लिए पहुंचते हैं। हजारों रुपए रेलवे को दे रहे हैं, इसके बाद भी उन्हें सुविधा मुहैया नहीं कराई जा रही।
टूटे हुए हैं दरवाजे व खिड़की
खिलाड़ियाें ने बताया कि रेलवे मनोरंजन गृह खराब पड़ा हुआ है। यहां का एक गेट टूट गया है, जहां पर बल्ली व टीन के सहारे क्लब प्रबंधन ने बंद कर दिया है, हादसे का अंदेशा बना हुआ है। अब सिर्फ एक गेट से ही प्रवेश और निकासी हो रही है। इसके अलावा मनोरंजन गृह में लगी खिड़कियां भी टूटी हुई हैं, जिनमें सुधार कार्य को लेकर भी रेलवे के अधिकारी व मनोरंजन गृह की प्रबंधन टीम ध्यान नहीं दे रही। परिसर में बिजली की भी समस्या है, यहां पर पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं लगी है। कम उजाला में खिलाड़ियाें को खेलने की मजबूरी बनी हुई है।
बारिश व ठंडी के दिनों में यहां पर पानी भर जाता है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को भी समस्या से अवगत कराया गया है। आज तक सुनवाई नहीं हुई। सुनील सिंह बघेल, खिलाड़ी
खिलाड़ियाें से सर्विस चार्ज लिया जा रहा है, यहां पर शादी-विवाह, बर्थडे आदि के लिए किराये पर देकर हजारों रुपए क्लब प्रबंधन वसूल रहा है, लेकिन सुविधा नहीं कराई जा रही। मन्नू तिवारी, खिलाड़ी
खराब हो रही कीमती मेट
खिलाड़ियाें ने बताया कि उनके द्वारा स्वयं के खर्चे से हजारों रुपए कीमती बैडमिंटन मेट क्लब में बिछाई गई है। लगातार बारिश के सीजन में पानी भरने के कारण वह खराब हो रही है। इसके अलावा परिसर में पानी भर जाने के कारण फिसलने की स्थिति बन जाती है जिससे वह खेल नहीं पाते। खिलाड़ियों ने बताया कि सबसे पहले आकर वे 1 घंटे तक यहां का पानी निकालते हैं, पोछा लगाते हैं, सफाई करते हैं इसके बाद ही खेल पाते हैं।
नहीं हो रहा समाधान
लोगाें ने बताया कि रेलवे के द्वारा 21 जून विश्व योग दिवस के अवसर पर यहां पर सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान रेलवे के अधिकारी पहुंचे थे। उनको भी समस्या बताई गई। अधिकारियों के द्वारा शीघ्र ही समस्या समाधान कराए जाने के लिए आश्वासन दिया गया, लेकिन आज दिनांक तक लौटकर अधिकारियों ने नहीं देखा। समस्या कम होने की बजाय और बढ़ गई है।
क्लब प्रबंधन व रेलवे के अधिकारी सुधार कार्य को लेकर ध्यान नहीं दे रहे। रेलवे जैसे विभाग में समस्याआें का अंबार है, यह चिंता का विषय है। अभिषेक पुरवार, खिलाड़ी
बारिश के बाद रेलवे मनोरंजन गृह को रिपेयर कराए जाने का प्रस्ताव तैयार कराया गया है। तत्काल में कोई समस्या न हो, इसके लिए मरमत कराई जाएगी। बारिश का पानी रोकने के लिए सोमवार को आवश्यक इंतजाम कराए जाएंगे। जेपी पाठक, एईन, रेलवे
यहां पर पानी भर जाने के कारण स्लिप होकर खिलाड़ी गिरते हैं। घायल होते हैं, लेकिन क्लब प्रबंधन व रेलवे के अधिकारियों को समस्या से कोई सरोकार नहीं है।कृष्णा रजक, खिलाड़ी