Latest

श्री गहोई वैश्य वनिता समिति के तत्वावधान में विशाल नेत्र शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

कटनी। श्री गहोई वैश्य वनिता समिति द्वारा विगत दिवस निःशुल्क नेत्र शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन श्री गहोई वैश्य पंचायती सत्संग भवन कटनी में किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. हजारीलाल नौगरहिया, विशिष्ट अतिथि डा. सीताराम सेठिया, ट़्स्ट कमेटी सचिव राकेश सुहाने, सुशील बरसैंया, उप सरपंच ओंकार बहरे एवं कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती रजनी बिलैया उपस्थित रही।

कार्यक्रम में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा.श्रीकांत पाण्डे, सर्जन एवं स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा.श्रीमती उमा निगम, शिशु रोग एवं त्वचा रोग विशेषज्ञ डा.मनीष मिश्रा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा.अभिषेक चौरसिया, नेचुरोपैथी एवं डाइटीशियन डा. रुपाली गुप्ता, फिजियोथेरेपिस्ट डा.परम पटेल, फिजिशियन डा.रमेश सोनी एवं होम्योपैथिक डा. हजारीलाल नौगरहिया एवं डा .वंशिका चौदहा ने अपना बहुमूल्य समय दिया।

दीप प्रज्ज्वलन के साथ विशाल नेत्र शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ हुआ। डा.हजारीलाल नौगरहिया ने कहा कि शिविर लगवाना समाज के प्रति नेक कार्य है जो लगातार पांच वर्ष से वनिता समिति द्वारा किया जा रहा है सीताराम सेठिया ने कहा कि समाज में ऐसे कार्यक्रम हो जिससे समाज में सभी जन गरीब -अमीर रोग से मुक्ति पा सके सभी ने इस आयोजन की मुक्तकंठ से
प्रशंसा की। नेत्र शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर में लगभग तीन सौ लोगों ने जांच कराई साथ ही तीस मरीजों को आंखों के आपरेशन के लिए चित्रकूट ले जाए गयें।
संजय चौदहा ( बेबू ) के द्वारा शिविर में दवाइयां वितरित की गई। होम्योपैथिक दवाइयां भी निःशुल्क वितरित की गई। कार्यक्रम में वरिष्ठ संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र सेठिया, अशोक सेठिया, ओमप्रकाश टुड़हा, विकास मंडल अध्यक्ष अग्रज लहारिया , मनन संस्था अध्यक्ष श्रीमती रेखा चौदहा ,जागृति समिति अध्यक्ष सुधीर कनकने,नवयुवक मंडल अध्यक्ष अजय मसुरहा , माया सेठिया, साधना सोनी, जानकी सुहाने , एडवोकेट प्रीति दीक्षित, श्रीमती हीरामणि बरसैयां, धर्मदास चौदहा, पंकज सोनी, दीपक नौगरहिया, पंकज मोदी, राजेश बरसैंया, चंचल कनकने, अरविंद सेठिया, राजेश बरसैंया वनिता समिति सचिव ऊषा नौगरहिया, कोषाध्यक्ष विभा कंदेलें, साधना सेठिया, आभा नौगरहिया, कीर्ति मोदी, आरती सेठिया,रानो रावत, प्रतिभा सेठिया, मीना सुहाने, दीप श्री नौगरहिया , कीर्ति त्रिसोलिया पिंकी जार, उमा रखौल्या , अनुप्रिया कनकने , शैलू चौदहा, मधु बरसैया, सुनीता तपा, सीमा बहरे, गुंजन नौगरहिया , डा.रुपाली गुप्ता, भारती डेंगरे, अलका सुहाने, नैनी बरसैया ,मुदिता कंदेले की उपस्थिति रही ।
श्रीमति विभा कंदेलें , दीप श्री नौगरहिया एवं आरती सेठिया ने मंच संचालन किया। सचिव ऊषा नौगरहिया ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समस्त सामाजिक बंधु एवं वनिता समिति के सभी सदस्यों के सहयोग से यह कार्यक्रम एक सफल आयोजन बन सका।

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता

Related Articles

Back to top button