संसद के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन, सोनिया और राहुल गांधी भी शामिल

संसद के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन, सोनिया और राहुल गांधी भी शामिल हुए हैं। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट मंगलवार को लोकसभा में पेश हुआ. आज से बजट पर चर्चा होगी. सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद बजट पर अपनी बात रखेंगे. प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस को बजट पर बोलने के लिए 4 घंटे का समय मिला है. संसद की कार्यवाही से जुड़े हर अपडेट को जानने के लिए आप हमारे साथ बने रहिए…
पीएम के साथ मंत्रियों की बैठक
पीएम मोदी के साथ वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक हो रही है. संसद भवन में पीएम दफ्तर में बैठक हो रही है. संसद में सरकार की रणनीति पर बैठक है.
#WATCH | Delhi | Leaders of INDIA bloc protest against 'discriminatory' Union Budget 2024, demand equal treatment to all States, in Parliament pic.twitter.com/c6uOyF1TQr
— ANI (@ANI) July 24, 2024
संसद के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन
संसद के बाहर विपक्ष प्रदर्शन कर रहा है. विपक्षी सांसदों का आरोप है कि बजट में भेदभाव किया गया है. प्रदर्शन में सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी शामिल हुए हैं.
नहीं बोलेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस को कुल लगभग 4 घंटे का समय लोकसभा में बजट पर बोलने के लिए मिला है. चर्चा की शुरुआत कुमारी शैलजा और शशि थरूर करेंगे. प्रणीति शिंदे भी चर्चा में हिस्सा लेंगी. कल कांग्रेस सांसदों के साथ हुई बैठक में राहुल गांधी ने कहा, सभी सांसदों को मौका मिलना चाहिए. मैं एक बार स्पीच दे चुका हूं, इसलिए मेरे बोलने की जरूरत नहीं है. राहुल गांधी के मुताबिक वह चाहते हैं कि पार्टी के सारे सांसद हर मुद्दे पर अपनी राय रखें. कोई एक या दो नेता ही हर मुद्दे पर ना बोलें.