Latest

Open chess tournament Katni: प्रखर बजाज जिला ओपन चेस टूर्नामेंट के ओवरऑल विजेता बने

Open chess tournament Katni: प्रखर बजाज जिला ओपन चेस टूर्नामेंट के ओवरऑल विजेता बने

Open chess tournament Katni: प्रखर बजाज जिला ओपन चेस टूर्नामेंट के ओवरऑल विजेता बने। अंडर 7 से अंडर-19 वर्ष की आयु के सात विभिन्न वर्गों के साथ हुई जिला ओपन शतरंज चैंपियनशिप में प्रखर बजाज ने ओवरआल विजेता का खिताब जीतकर 5000 के नगद अवार्ड पर कब्जा जमा लिया मास्टर प्रखर बजाज की अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग 2232 है l

अंडर 17 से अंदर-19 के विभिन्न आयु वर्ग में सत्यार्थ रूबल सुजॉय सार्थक शौर्यश नितिन हिरानी अथर्व प्रथम रहे

चुने गए सभी खिलाड़ी राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में भाग लेंगे

अंडर -7 आयु वर्ग में सत्यार्थ शर्मा अंडर -9 में रूबल सचदेवा अंडर -11 में सार्थक जाए सवाल अंडर -13 में अथर्व पल्टा अंडर 15 में सुजॉय नाकरा अंडर 17 में जतिन हीरानी व अंडर-19 युवा वर्ग से शौर्यश जायसवाल ने प्रथम स्थान अर्जित किया l

विगत दिवस नगर के ख्यातिलब्ध वेल वेदर इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में जिला स्तरीय इनामी ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न आयु वर्गों के समूह में किया गया था l ओपन प्रतियोगिता में सभी आयु के मास्टर्स खिलाडियों ने भाग लिया था जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी खिलाड़ी शामिल रहे l

फाइनल चक्र के बाद विभिन्न वर्ग से चयनित खिलाड़ी अब प्रदेश स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेंगे l प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि मुकेश चंदेरिया विशेष अतिथि देवाशीष चढ्ढा,डॉक्टर एस के खंपरिया एवं जे पी निषाद ने अवार्ड एवं ट्राफी देकर पुरस्कृत किया l

ओपन स्पर्धा में क्रमशः स्थान पर प्रखर बजाज , दीपांशु बिलैया, मानस दुबे, जेपी निषाद, एवं युवराज बर्मन रहे lअंडर 7 आयु वर्ग में क्रमशः सत्यार्थ शर्मा भाव्यांश गोलछा एवं आर्यही जायसवाल रहे l इसी क्रमानुसार अंडर 9 में रूबल सचदेवा प्रियांशी जोशी हितार्थ बगड़िया अंडर 11 में सार्थक जायसवाल कनिष्क सिंह राजीव जायसवाल अंडर 13 में अथर्व पल्टा आर्यन गुप्ता अनन्या अग्रवाल अंडर 15 में सुजॉय नाकरा आदित्य साहू युवराज जैसवाल अंडर 17 में जतिन हीरानी संजय मोटवानी तेजस अग्रवाल अंडर 19 आयु वर्ग से शौर्यश जायसवाल अंशिका अग्रवाल व विदुषी पोद्दार रहीं l

प्रतियोगिता में निर्णायक की महती भूमिका शिखा पल्टा हिमानी बजाज एवं वंदना गेलानी ने निभाई l समापन समारोह का संचालन ज्योत्सना शर्मा ने किया,संयोजन आयुष सेन का रहा l विशिष्ट उपस्थिति शतरंज खिलाड़ी सीबीएस अहिरवार शेखर वर्मा वीरेंद्र ताम्रकार की रही lआभार प्रदर्शन जेपी निषाद ने किया l

Back to top button