जबलपुर। पटना-कोटा-पटना के बीच स्पेशल ट्रेन का एक-एक फेरा शुरू,रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों के दौरान यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पटना-कोटा-पटना के मध्य एक-एक फेरे के लिये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। इस गाड़ी में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी, सामान्य श्रेणी के कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
पटना-कोटा-पटना के बीच स्पेशल ट्रेन का एक-एक फेरा शुरू
गाड़ी संख्या 03219/03220 पटना-कोटा-पटना स्पेशल ट्रेन, पटना से 09 नवंबर 2024 को तथा कोटा से 10 नवंबर 2024 को एक-एक फेरे के लिए चलेगी। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेलवे के बयाना, सवाई माधोपुर होकर कोटा स्टेशन पर पहुँचेंगी।
गाड़ी संख्या 03219 पटना-कोटा स्पेशल पटना से रात 22:10 बजे रवाना होगी तथा दानापुर 22:30 बजे, आरा 23:05 बजे, बक्सर 23:50 बजे, पहुँचकर अगले दिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय मध्य रात्रि 01:25 बजे, वाराणसी 01:50 बजे, प्रयागराज जंक्शन 05:00 बजे, कानपूर सेन्ट्रल 08:10 बजे, टूंडला 12:10 बजे, आगरा फोर्ट 13:00 बजे, बयाना 15:35 बजे, सवाई माधोपुर 17:30 बजे पहुँचकर रात्रि 20.:00 बजे कोटा स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 03220 कोटा-पटना स्पेशल कोटा से रात्रि 22:00 बजे रवाना होगी तथा सवाई माधोपुर 23:45 बजे, पहुँचकर अगले दिन बयाना मध्य रात्रि 02:15 बजे, आगरा फोर्ट 04:45 बजे, टूंडला 05:50 बजे, कानपूर सेन्ट्रल 10:10 बजे, प्रयागराज जंक्शन 13:20 बजे, वाराणसी 16:30 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय 18:30 बजे, बक्सर 20:05 बजे, आरा 20:58 बजे, दानापुर 21:55 बजे पहुँचकर रात्रि 23:15 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी।