आनंद विभाग की अवधारणा से परिचित कराने आयोजित हुई एकदिवसीय कार्यशाला

कटनी। मध्य प्रदेश शासन के आनंद विभाग के द्वारा सभी 313 विकासखंडों में शासकीय कर्मचारियों को आनंद विभाग की अवधारणा से परिचित कराने की दृष्टि से आयोजित किए जा रहे एकदिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यशाला का कटनी जिले में शुभारंभ जिला कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देशन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं आनंद विभाग के नोडल अधिकारी शिशिर गेमावत के मार्गदर्शन में 2 जनवरी से जनपद पंचायत कटनी में प्रारंभ किया गया।आनंदम स्थल सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला एसडीएम प्रदीप कुमार मिश्रा के मुख्य आतिथ्य, एवं प्रदीप कुमार सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटनी की विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित की गयी। कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया, अतिथियों के स्वागत के पश्चात मास्टर ट्रेनर मनीषा कांबले द्वारा एक सुंदर सी प्रार्थना के बाद आनंद विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर अनिल कांबले द्वारा कार्यशाला की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए आनंद विभाग की अवधारणा से उपस्थित प्रतिभागियों को परिचित कराया गया। मुख्य अतिथि की आसंदी से अपने विचार व्यक्त करते हुए एसडीएम प्रदीप कुमार मिश्रा ने कहा कि मनुष्य के पारिवारिक जीवन सार्वजनिक जीवन एवं सेवा कार्य के दौरान बहुत से तनाव पैदा होते हैं जो कार्य में व्यवधान डालते हैं लेकिन हम अपने सकारात्मक व्यवहार के साथ तनावग्रस्त नहीं हो पाते हैं जिससे हमारी कार्य पद्धति रचनात्मक होती है, यह एक दिवसीय कार्यशाला उपस्थित प्रतिभागियों को इसी दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित करेगी । विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत कटनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने आनंद विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए मध्य प्रदेश शासन के इस कार्यक्रम को आमजन से सीधे संपर्क में रहकर कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण बताया। अतिथियों के उद्बोधन के पश्चात विभिन्न सत्रों के माध्यम से आनंद विभाग की मास्टर ट्रेनर श्रीमती मनीषा कांबले, श्रीमती रश्मि खरे, श्रीमती स्मृति करपते ने विभिन्न निर्धारित विषयों पर प्रतिभागियों से संवाद करते हुए विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में जीवन के महत्वपूर्ण मूलभूत विषयों के अंतर्गत, जीवन का लेखा-जोखा, संपर्क सुधार और दिशा, फ्रीडम ग्लास, रिश्ते, आदि महत्वपूर्ण विषयों पर संवाद किया गया। इसी श्रृंखला में कटनी जिले के शेष सभी विकासखंडो में इस प्रकार की एकदिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यशालाओं का आयोजन आगामी दिनों में किया जाना है। विकासखंड कटनी में आयोजित एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यशाला का सफल संचालन एवं आभार प्रदर्शन मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र के द्वारा किया गया। कार्यशाला के समापन सत्र में समस्त उपस्थित 60 प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सहभागिता हेतु प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।उक्त कार्यशाला में साकेत सुहाने एसडीओ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जग्गी पटेल ब्लॉक समन्वयक जनपद पंचायत, मास्टर ट्रेनर अमित तिवारी, आनंदम सहयोगी रामानुज पांडेय, विनीत सोंधिया , आनंदक श्रीमती संयोगिता मिश्रा, एवं अविनाश सकतेल की विशेष उपस्थिति रही।