महापौर, निगमाध्यक्ष, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जनप्रतिनिधियों और व्यवसायियों की मौजूदगी में अग्निशमन सुरक्षा एवं प्रबंधन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

महापौर, निगमाध्यक्ष, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जनप्रतिनिधियों और व्यवसायियों की मौजूदगी में अग्निशमन सुरक्षा एवं प्रबंधन हेतु एक दिवसीय कार्यशाला संपन्
भोपाल से पधारे विषय विशेषज्ञों ने अग्नि दुर्घटना एवं बचाव के संबंध में दिया महत्वपूर्ण मार्गदर्शन
इस तरह की कार्यशाला नगर के हर वर्ग के लिए महत्वपूर्ण
कटनी – अग्निशमन सुरक्षा एवं प्रबंधन विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन बुधवार को नगर निगम ऑडिटोरियम हॉल में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मेहरा, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा की विशेष मौजूदगी में किया गया। इस कार्यशाला में अखिल भारतीय स्थानीय शासन संस्थान भोपाल अग्निशमन विभाग के विषय विशेषज्ञों द्वारा आगजनी की घटनाओं से बचाव, प्राथमिक सुरक्षा उपाय, आधुनिक उपकरणों के प्रयोग, नेशनल बिल्डिंग परमिशन तथा आपदा प्रबंधन के संबंध में विस्तार से मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यशाला के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ संतोष डेहरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, महामंत्री सुनील उपाध्याय, मेयर इन काउंसिल सदस्य सुभाष साहू, गोविंद चावला, बीना संजू बैनर्जी, पार्षद सुखदेव चैधरी, शशिकांत तिवारी, ओमप्रकाश बल्ली सोनी, सीमा श्रीवास्तव, शकुंतला सोनी, प्रभा गुप्ता, सुमित्रा रावत, एस डी एम कटनी प्रमोद चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर राकेश चैरसिया, निगमायुक्त नीलेश दुबे, प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग ज्योति सिंह,लघु उद्योग संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रहरी, मंडल अध्यक्ष संजू गर्ग,सहित विभिन्न उद्योगों के संचालकों तथा गणमान्य नागरिकों की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही।
कार्यशाला का शुभारंभ महापौर एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। तदोपरांत निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यशाला की प्रस्तावना से अवगत कराते हुए कहा गया कि सुरक्षा का इंतजाम ही सुरक्षा की सबसे बड़ी तैयारी है।
अग्निशमन प्रबंधन कार्यशाला सभी के लिए महत्पूर्ण – महापौर
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा कार्यशाला को संबोधित करते हुए अग्निशमन सुरक्षा हेतु कटनी नगर में नागरिकों एवं व्यवसायियों की मौजूदगी में इस तरह की महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित किया जाना सभी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। महापौर ने उपस्थित जनों से अग्नि सुरक्षा प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करने के साथ ही अपनी-अपनी संस्थाओं में अग्निशमन उपकरणों को अनिवार्य रूप से लगवाने और समय-समय पर उसकी वैधता एवं कार्य शीलता की जांच करने की अपील की।
दुर्घटना पर नियंत्रण हेतु इलेक्ट्रिक एवं फायर सेफ्टी आवश्यक – कलेक्टर
जिला कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव नें कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि आगजनी की दुर्घटना किसी व्यक्ति विशेष को प्रभावित नहीं करती अपितु ऐसी घटनाओं से आस-पास के लोगों को भी प्रभावित होने की संभावना बनी रहती है। कलेक्टर श्री यादव नें ऐसी घटनाओं से बचाव हेतु बिल्डिंग परमिशन, इलेक्ट्रिक एवं फायर सेफ्टी की अनिवार्यता, इलेक्ट्रॉनिक आडिट, आपातकालीन निकास द्वार, उपकरणों की वैधता तिथि की जांच आदि विषयों पर भी जोर दिया जाकर इस तरह की कार्यशाला को नगर निगम सहित सभी के लिए उपयोगी होना बताया। कार्यशाला को जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, लघु उद्योग संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा एवं एमआईसी सदस्य श्री सुभाष साहू नें भी संबोधित किया।
कार्यशाला में भोपाल से पधारे विषय विशेषज्ञ श्री आर.के.पाण्डेय एवं जे.पी.शर्मा द्वारा तीन सत्र के माध्यम से आग लगनें की कारणों एवं उनके बचाव के कारगर उपायों सहित नेशनल बिल्डिंग कोड के प्रावधानों एवं भूमि विकास अधिनियम की जानकारी दी गई। तथा तीसरे सत्र के दौरान ऑनलाइन बिल्डिंग परमिशन, एनओसी के प्रकार, फायर अप्रूवल प्लान, भवनों के अनुरूप फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट, अलग-अलग कारणों से लगने वाली आग को बुझाने में प्रयुक्त किये जाने वाले विभिन्न उपकरणों एवं केमिकल की जानकारी उपस्थित जनों को दी गई ताकि किसी भी तरह की आपात स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही की जा सके।
व्यवसायियों की शंकाओं का किया गया निराकरण
कार्यशाला के दौरान दाल मिल संचालक अनिल नवानी को अग्नि दुर्घटना के दौरान सूचना देने हेतु दूरभाष नंबर, तथा उद्योगों के अनुरूप फायर एन ओ सी के नवीन प्रावधानों संबंधी जानकारी, श्री पवन बजाज को औद्योगिक क्षेत्र लमतरा में कम्युनिटी बेस पर पानी की व्यवस्था करने तथा अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लाइसेंस प्रक्रिया के संबंध में नियुक्त प्राधिकृत अधिकारी, आवेदन प्रक्रिया, नियम, आवश्यक दस्तावेज आदि से संबंधित उनकी शंकाओं को दूर किया गया।
नवीन उपकरणों का अवलोकन
कार्यशाला के दौरान महापौर, कलेक्टर एवं उपस्थित जनों नें अग्निदुर्घटना पर काबू पानें हेतु नगर निगम द्वारा क्रय किये गए आधुनिक अग्निशमन यंत्रों एवं उपकरणों फायर सूट, फोम ट्राली फायर एक्ससिंगसर सिलेंडर, दस्तानें, स्ट्रेचर, स्लेडर सीढ़ी, प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स सहित अन्य आवश्यक उपकरणों का अवलोकन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा,डी.ई एमपीईबी,राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक, प्रभारी सहायक यंत्री अनिल जायसवाल, आदेश जैन, सुनील सिंह, उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव, अश्वनी पांडेय,संजय मिश्रा,प्लाटून कमांडर श्वेता गुप्ता, सौरभ शर्मा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
कार्यशाला के समापन पर निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।