katniमध्यप्रदेश

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पार्षद  मिथलेश जैन, एडवोकेट ने साधूराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में झंडारोहण किया

कटनी-स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पार्षद  मिथलेश जैन, एडवोकेट ने साधूराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में झंडारोहण किय तथा पूर्व महापौर व पार्षद श्रीमती राजकुमारी जैन ने नगर निगम के माधवनगर उप कार्यालय में झंडारोहण किया एवं नागरिकों व छात्रों को संबोधित किया। इसके उपरांत पार्षद द्वय ने विश्राम बाबा वार्ड स्थित आंगनवाड़ी केन्द्रों में झण्डारोहण किया ।
न्यू हाऊसिंग बोर्ड कार्यालय के समक्ष भी पार्षद द्वय श्री मिथलेश जैन एवं राजकुमारी जैन ने वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों के साथ मिलकर झण्डारोहण किया । इस अवसर पर श्री पंकज गौतम, डॉ. आर.के. पाठक, अनुज तिवारी एडवोकेट, श्री पप्पू मिश्रा, श्री रामदीन तिवारी, श्री जी.पी. तिवारी, श्री गौरव मलिक, राजेन्द्र खम्परिया, राज सिंह, पटवारी अवध मिश्रा, विनय चौबे, रजत यादव, गगन तिवारी, संजय पटेल इत्यादि सैकडों वार्डवासी उपस्थित थे

Back to top button