गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सुरक्षा दृष्टि से थाना, चौकी, बस स्टैंड क्षेत्र में पुलिस ने पैदल भ्रमण कर की संदिग्धों की चेकिंग
गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर सुरक्षा दृष्टि से थाना क्षेत्र एवं चौकी बस स्टैंड क्षेत्र में पैदल भ्रमण संदिग्धों की चेकिंग
कटनी। गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर सुरक्षा दृष्टि से थाना क्षेत्र एवं चौकी बस स्टैंड क्षेत्र में पैदल भ्रमण संदिग्धों की चेकिंग गुंडा निगरानी बदमाशों की चेकिंग की गई। होटल लॉज धर्मशाला रेन बसेरा आने जाने वाले यात्रियों को चेक किया गया।
उधर गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को प्रस्तुत की जाने वाली परेड की अंतिम रिहर्सल मंगलवार की सुबह झिंझरी स्थित पुलिस ग्राउण्ड में संपन्न हुई। इस दौरान हर्ष फायरिंग, परेड, सलामी, राष्ट्रपति जी की जयकार, परेड कमांडर की अगुवाई मे मार्च पास्ट तथा प्लाटून कमांड़र से परिचय प्राप्त करने की अंतिम रिहर्सल की गई। इस दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा आगंतुको की बैठक व्यवस्था का निरीक्षण किया जाकर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किये गए।
फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद , पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ,अपर कलेक्टर साधना परस्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया, एस.डी.एम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी, निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ल सहित उपायुक्त पवन अहिरवार एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी व कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.