प्रधानमंत्री के जन्म दिन पर भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ ने शिविर लगा कर मरीजों का किया नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्ष
कटनी। जिले की ढीमरखेड़ा तहसील मुख्यालय मैं 27 सितंबर को ढीमरखेड़ा पुलिस थाना के सामने मुस्कान बस सर्विस के ऑफिस हाल मैं भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ मण्डल संयोजक आशीष अमित शुक्ला के द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के जन्मदिन के उपलक्ष मैं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों की चिकित्सा करके जन्मदिन मनाया।भाजपा मण्डल अध्यक्ष गोविन्द प्रताप सिंह ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में प्रदेश प्रायोजित कार्यक्रम मनाया जा रहा है, जिसमें हर दिन अलग अलग मोर्चा व प्रकोष्ठ द्वारा अलग अलग जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।इसी उपलक्ष्य में आज शुक्रवार को सेवा पखवाड़ा के तहत चिकित्सा प्रकोष्ठ के मण्डल संयोजक के द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। चिकित्सा प्रकोष्ठ के मण्डल संयोजक डाक्टर आशीष शुक्ला के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।क्षेत्रीय विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा की इस शिविर के माध्यम से लोगों का सेवा के माध्यम से उन्हें स्वास्थ्य एवं स्वक्षता के प्रति जागरूक करना प्रमुख उद्देश्य है। मानव जीवन स्वस्थ रहता है तो निश्चित तौर से वह स्वस्थ मस्तिष्क से समाज जीवन के लिए अनेक प्रकार के कार्य कर सकता है। चिकित्सा प्रकोष्ठ के मण्डल संयोजक डॉक्टर आशीष शुक्ला ने कहा की बीते दस वर्ष मैं केंद्र सरकार हेल्थकेयर को सर्वोच्च प्राथमिकताओं मैं रखा है। भारत मैं हेल्थ सेक्टर मैं जितना कार्य पिछले दस वर्षों मैं हुआ है उतना पिछले सत्तर साल मैं भी नहीं हुआ।मेरे द्वारा लगातार निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है,अभी इसके बाद रविवार 29 सितम्बर को उमरिया पान के आजाद चौंक स्थित मेरी क्लिनिक मैं भी निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा।तथा आजके शिविर में लगभग एक सौ पाचसी लोगों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया एवं दवाई वितरण किया गया।जिसमें डॉक्टर आशीष अमित शुक्ला, डॉक्टर प्रिंस उर्मलिया,आदर्श नामदेव,कृष्ण कुमार मेहरा,मोहित कुर्मी,सीमा कुम्हार,रितेश पटेल के द्वारा निशुल्क सेवा दिया गया,इस अवसर पर भाजपा विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह,उमरिया पान मण्डल अध्यक्ष गोविन्द प्रताप सिंह, ढीमरखेड़ा मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी,युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा देवी सिंह,राजेश चौरसिया,सोशल मिडिया बड़वारा विधानसभा संयोजक अज्जू सोनी,राकेश त्रिपाठी, योगेंद्र सिंह ठाकुर, रोहित कोरी,जनपद सदस्य श्रीकांत पटेल,बड्डा गुप्ता,मंदा शर्मा,पत्रकार रमेश पांडेय,अज्जू सोनी,अभिलाषा तिवारी, पंकज तिवारी, जीतेन्द्र मिश्रा,ओमकार शर्मा सहित अनेकों लोगों की उपस्थिति रही।